29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mesh Masik Rashifal March: मेष राशि वालों के लिए सक्सेस के द्वार खोल रहा मार्च

March Rashifal Mesh 2024 सभी के मन में जिज्ञासा रहती है कि आने वाला महीना कैसा रहने वाला है, व्यापार या नौकरी में उन्नति देखने को मिलेगी या नही या फिर नई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम और स्वास्थ्य की स्थिति कैसी रहेगी.. इन सभी सवालों का जवाब जानिए मेष राशि मार्च राशिफल 2024 में.. मार्च में परेशानी से बचने के लिए मेष राशि वाले उपाय क्या करें..

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Feb 18, 2024

march2024.jpg

मार्च महीने का राशिफल 2024

पारिवारिक जीवन
मेष राशि मार्च 2024 के अनुसार पारिवारिक जीवन के लिए मार्च महीना थोड़ा मुश्किल हालात पैदा करेगा। घर में किसी वस्तु को लेकर तनाव का वातावरण बन सकता है। मासिक राशिफल मार्च के अनुसार इस महीने रिश्तेदार आपके बारे में अनुचित बातें कर सकते हैं, जो आपकी छवि को नुकसान पहुंचाएगा। यदि आपने समझदारी से काम नहीं लिया तो बात बिगड़ जाएगी। आपका कोई अपना ही अहित करने का प्रयास कर सकता है। पड़ोस के लोगों के साथ भी रिश्ते कमजोर होंगे। मार्च के अंत में घर में धार्मिक अनुष्ठान हो सकते हैं। अभी आपके परिवार को किसी की नजर लगी हुई है, इसके लिए सभी की नजर उतार लें और हनुमान जी के नाम का प्रसाद चढ़ाएं। ऐसा करने से संकट टल सकता है और सबकुछ फिर से सामान्य होने की संभावना होगी।


ये भी पढ़ें:वार्षिक राशिफल मेष राशि 2024

मेष राशि व्यापार और नौकरी मार्च 2024
मासिक राशिफल मार्च के अनुसार आपकी राशि मेष है और आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो इस महीने बिजनेस पार्टनर से संबंध अच्छा रखें वर्ना रिश्तों में दरार आ सकती है, जो आगे चलकर और बढ़ेगी, जिससे आपका ही नुकसान है। कारोबार में कोई पुराना समझौता भी टूट सकता है जिसका दोष आपके सिर पर ही आएगा। यदि आप नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मार्च में कुछ ऐसे ऑफर आएंगे जो आपके लिए लोक-लुभावने तो होंगे लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता है अन्यथा परिणाम आपके विपरीत होंगे।

मासिक राशिफल मेष शिक्षा-करियर मार्च
मार्च में मेष राशि के फैशन, मॉडलिंग, संगीत, कला इत्यादि के स्टूडेंट्स को सफलता मिलेगी और काम को प्रोत्साहन मिलेगा। यदि आप सोशल मीडिया पर अपना काम देखते हैं तो उसमे अप्रत्याशित सफलता मिल सकती है। काम को लेकर सीरियस होंगे और पढ़ाई में भी अच्छे नंबर आएंगे। सरकारी एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए कुछ नया देखने का सोचेंगे। उनका पढ़ाई से मन उब सकता है। किसी अपने का मार्गदर्शन काम तो आएगा लेकिन वह पर्याप्त नहीं होगा। स्कूल में पढ़ रहे छात्रों का ज्यादातर समय पढ़ने में ही लगेगा।

ये भी पढ़ेंःवार्षिक राशिफल वृषभ राशि 2024


प्रेम जीवन
यदि आप किसी के साथ प्रेम करते हैं और उनसे दूर हैं तो मार्च में उनसे मिलने की योजना बनाएंगे। शायद उनके साथ आपकी भेंट भी हो जाए। सिंगल लोग किसी की ओर आकर्षित होंगे, लेकिन बात करने में झिझकेंगे। ऐसे में किसी मित्र का सहारा ले सकते हैं। ऐसे लोग जो विवाह की तैयारी कर रहे हैं उन्हें मार्च में भी इंतजार करना होगा। हालांकि कुछ रिश्ते आएंगे लेकिन बात नहीं बनेगी। विवाहित लोग अपने जीवनसाथी के प्रति नीरसता का भाव रख सकते हैं। उनकी कोई बात आपको गुस्सा दिला सकती है।

स्वास्थ्य जीवन
यदि आपको घुटनों या सिर में दर्द की समस्या रहती है तो इस मार्च में यह समस्या बढ़ेगी। सुबह योग और व्यायाम करने की आदत स्थिति में सुधार करेगा। माह के चौथे हफ्ते में माइग्रेन की समस्या रह सकती है। परिवार या रिश्तों को लेकर चिंता रहेगी जिससे मन में बेचैनी भी रह सकती है। किसी कारणवश यह डिप्रेशन का रूप भी ले सकता है। इसलिए स्थिति पर किसी से चर्चा करें।

मेष राशि का लकी नंबर मार्च 2024
मार्च के लिए मेष राशि का शुभ अंक 7 और शुभ रंग महरून रहेगा। इस अंक और रंग को प्राथमिकता देने पर जीवन में शुभता आएगी।

ये भी पढ़ेंःमेष से मीन राशि तक के लोगों के लिए कैसा रहेगा साल 2024, पढ़ें आर्थिक स्थिति से करियर तक का हाल


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग

राशिफल 2026