
जनवरी 2024 मेष राशिफल
पारिवारिक जीवन
मेष मासिक राशिफल जनवरी 2024 के अनुसार नए साल का पहला महीना जनवरी मेष राशि वालों के पारिवारिक जीवन के लिए ज्यादा अच्छा नहीं है। यदि आपका कोई छोटा भाई या बहन है तो उसे मतभेद हो सकता है जिसके कारण आपस में कहासुनी हो सकती है। यह बातें घर में तनाव का माहौल बनाएंगी, हालांकि बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से वह जल्दी सुलझ भी जाएगी। इस समय घर में किसी सदस्य की तबीयत खराब हो सकती है। इससे भी पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण रहेगा। किसी सदस्य की नई नौकरी लगी है तो वह छिन सकती है। ऐसे में एक बार अपनी और घर के सभी सदस्यों की नजर अवश्य उतार लें।
व्यापार और नौकरी
मेष राशि वालों को साल 2024 के पहले महीने में व्यापार में लाभ मिलने की संभावना है, लेकिन इस समय खर्चे बढ़ जाएंगे। हालांकि इस समय आप कुछ नया करने का विचार कर सकते हैं लेकिन उसमें आने वाली अड़चनों को दूर करने में आपको काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। इस समय व्यापारियों के आत्मविश्वास में कमी आएगी और शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने का प्रयास कर सकते हैं। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो यह माह सामान्य रहेगा और कोई समस्या नहीं होगी। महीने की शुरुआत में काम का बोझ ज्यादा रहेगा लेकिन धीरे-धीरे आराम मिलने लगेगा। जनवरी के अंत में आपको अपने काम के लिए प्रोत्साहन मिलेगा।
शिक्षा और करियर
मेष राशि के व्यक्ति इस समय पढ़ाई में कुछ नया कोर्स करने का सोच रहे हैं तो आप इस माह शुरू कर देंगे। शुरू में उसमें कुछ दिक्कत आएगी लेकिन धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। अध्यापक आपसे खुश होंगे और आपकी प्रशंसा करेंगे। करियर को लेकर कोई बात मन ही मन परेशान करेगी, लेकिन किसी के साथ साझा नहीं करेंगे। इस समय पैसों की दिक्कत होगी लेकिन समस्या के समाधान में दोस्त मददगार बनेंगे। पढ़ाई में कुछ बातों को लेकर मन शंकित रहेगा। सीनियर्स से भी सहयोग मिलेगा।
प्रेम जीवन
मेष राशि प्रेमजीवन जनवरी 2024 के अनुसार ऐसे लोग जिनका कोई प्रेम संबंध चल रहा है, वो किसी और के प्रति आकर्षित हो सकते हैं। इससे आपके पार्टनर के मन में शंका उत्पन्न होगी और रिश्तों में दूरियां बढ़ जाएंगी। कपल्स में कलह भी हो सकती है। विवाहित पुरुष अपनी संगिनी के साथ कहीं रोमांटिक जगह जाने का प्लान करेंगे लेकिन अंतिम समय में योजना टल सकती है। विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने लिए नया जीवनसाथी मिल सकता है और वे उनसे बहुत खुश भी दिखाई देंगे।
स्वास्थ्य जीवन
आपकी राशि मेष है तो जनवरी 2024 में आप शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। हालांकि यदि आप डायबिटीज के रोगी हैं तो अपना ध्यान बनाए रखें और बाजार का खाना बिल्कुल न खाएं। माह के मध्य में कुछ समय के लिए गले से संबंधित समस्या होगी लेकिन वह जल्दी ही ठीक हो जाएगी। मानसिक रूप से आप माह की शुरुआत में असहज महसूस करेंगे और किसी बात की चिंता रहेंगी। इसके लिए प्रतिदिन ध्यान लगाने का प्रयास करेंगे तो मन शांत रहेगा। आप सुबह उठने के बाद या रात को सोते समय ध्यान जरूर लगाएं।
लकी नंबर और लकी अंक
मेष राशि के लोगों के लिए जनवरी 2024 का लकी नंबर 2 है और लकी रंग संतरी है। इसलिए इस महीने इन्हीं दोनों को प्राथमिकता दें। इससे आपके जीवन में कठिनाइयां कम होंगी और आपको राहत मिलेगी।
Updated on:
15 Dec 2023 03:34 pm
Published on:
15 Dec 2023 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
राशिफल 2026
