
राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि मीन के संबंध में ज्योतिष का मानना है कि इस राशि के जातक आशावादी और निराशावादी दोनों तरह के होते हैं। दूसरों पर बोझ बनना इनको पसंद नहीं है। इसके साथ ही यह किसी के प्रति अपनी राय जल्दी नहीं बनाते है।
यह हर माहौल में अपने आपको उतार लेने में सक्षम होते हैं। वहीं ग्रहों की दशा और दिशा का प्रभाव अन्य राशियों की तरह इन पर भी पड़ता है। तो चलिए जानते है आज यानि 2021 के 12वें माह यानि दिसंबर 2021 के पहले दिन मीन का राशिफल क्या कहता है?
आज मीन का राशिफल:
कम बोलें अच्छा बोलें, किसी को दुखी न करें। समय हर चीज़ का जवाब देगा। सब्र करें, आर्थिक मामले विलंभ से पूरे होंगे। किसी ख्याति प्राप्त व्यक्ति से मुलाक़ात होगी। वाहन सुख मिलेगा।
घरेलू मोर्चे पर शांति से सुकून भरा माहौल मिलेगा। परिवार के साथ बाहर घूमने जाने से आप तरोताजा और तरोताजा महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी में निवेश करने वालों को ठोस लाभ देखने को मिल रहा है।
जो कुछ भी आपने पहले सीखा है उसे ताज़ा करें, क्योंकि आपको इसे अभी लागू करने की आवश्यकता हो सकती है। स्वास्थ्य स्वयं के प्रयासों से संतोषजनक रहता है। किसी ऋण का पुनर्भुगतान अब आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। आपका पेशेवर पक्ष आज बहुत उज्ज्वल नहीं दिख रहा है।
शुभ रंग : सफेद
भाग्यशाली वर्णमाला: B
शुभ अंक: 9
अनुकूल सलाह: किसी को दुखी न करें।
मीन राशि के कारक ग्रह देवगुरु बृहस्पति हैं। मीन राशि वालों के नाम की शुरुआत मुख्य रूप से दी, दु, थ, दे, दो, चा, ची से होती है। लेकिन कई बार लोग अपने या अपने बच्चों के नाम के शब्द में बदलाव भी कर देते हैं, ऐसे में राशि के लिए कुंडली देखना आवश्यक हो जाता है।
Published on:
16 Dec 2021 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
