14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Aaj Ka Rashifal 19 November 2021 मीन राशि वालों के शत्रु होंगे परास्त

मीन राशि के ग्रह आज क्या दे रहे हैं संकेत?  

less than 1 minute read
Google source verification

image

deepak deewan

Nov 18, 2021

meen.jpg

मीन राशि— संतान का विवाह न होने से चिंता रहेगी. कामकाज की अधिकता से कार्य प्रभावित होंगे. शत्रु परास्त होंगे. ज़मीन जायदाद से सम्बंधित कार्य को टालना बंद करें. समय रहते कार्य करें.

आपका दानशीलता का व्यवहार बना रहेगा. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय, आपका दिन आज ऐसा गुजर सकता है.
वित्त— घर में छोटे-मोटे बदलाव चार चांद लगा देंगे. घर की सजावट में खासी रकम खर्च कर सकते हैं.
करियर— बिजनेस में आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. प्राइवेट नौकरी में जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड़ सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज का दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. आपको लवमेट से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है. हालांकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है.
स्वास्थ्य— आज आपको सेहत के महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग क्रीम