
मीन राशि— संतान का विवाह न होने से चिंता रहेगी. कामकाज की अधिकता से कार्य प्रभावित होंगे. शत्रु परास्त होंगे. ज़मीन जायदाद से सम्बंधित कार्य को टालना बंद करें. समय रहते कार्य करें.
आपका दानशीलता का व्यवहार बना रहेगा. रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियां, लज़ीज़ खाना और पेय, आपका दिन आज ऐसा गुजर सकता है.
वित्त— घर में छोटे-मोटे बदलाव चार चांद लगा देंगे. घर की सजावट में खासी रकम खर्च कर सकते हैं.
करियर— बिजनेस में आज सफलता का मंत्र यह है कि उन लोगों की सलाह पर पैसे लगाएं, जो मौलिक सोच रखते हों और अनुभवी भी हों. प्राइवेट नौकरी में जिस पहचान और पुरस्कार की उम्मीद आप कर रहे थे, वह बाद के लिए टल सकती है और आपको हताशा का सामना करना पड़ सकता है.
दांपत्य व प्रेम— आज का दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है. आपको लवमेट से कुछ सबक़ सीखने की ज़रूरत है. हालांकि आज अपने दिल की बात ज़ाहिर करने से नुक़सान भी हो सकता है.
स्वास्थ्य— आज आपको सेहत के महत्वपूर्ण मामलों पर ध्यान देने की ज़रूरत है.
आज का भाग्यांक 7
आज का शुभ रंग क्रीम
Published on:
18 Nov 2021 03:20 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
