
Mangal Vakri: वैदिक ज्योतिष के अनुसार ग्रह समय- समय पर वक्री और मार्गी होते हैं। ऐसे में जब ये ग्रह सीधे चलते हैं तो ये मार्गी कहलाते हैं। वहीं जब ये उल्टी चाल चलना शुरु कर देते हैं तब ये वक्री कहलाते है। ग्रहों की इन दोनों ही चालों का असर मानव जीवन और पृथ्वी पर पड़ता है।
ऐसे में इस महीने यानि अक्टूबर के अंत में देव सेनापति मंगल देव रविवार, 30 अक्टूबर को मिथुन राशि में वक्री retrograde Mars होने जा रहे हैं। जिसका असर सभी 12 राशियों पर देखने को मिलेगा। ऐसे में जहां कुछ राशि वालों को इसका लाभ मिलेगा तो वहीं कुछ राशि के जातक देवसेनापति retrograde Mars की इस चाल के चलते बड़ी परेशानियों में फंसते दिख रहे हैं। तो चलिए पहले जानते हैं राशिचक्र की तीन राशियों यानि तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर देव सेनापति की इस चाल retrograde Mars का क्या असर पड़ेगा।
तुला राशि : Impact on Libra
वक्री मंगल इस समय आपकी राशि के नवम भाव यानि भाग्य भाव में रहेंगे। जिसके कारण आपको विचारों में किसी प्रकार की असहमति और विवादों का सामना करना पड़ सकता है। उचित होगा कि अपनी प्रतिक्रिया देने से पहले उनकी बात को पूरी तरह से सुनने के साथ ही समझ भी लें। इसका कारण ये है कि ऐसा करना आपके लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।
इस दौरान तुला के वे सिंगल जातक जो लंबे समय से शादी के इच्छुक हैं उन्हें शादी के बंधन में बंधने का मौका मिलेगा। अपने साथी के साथ इस राशि के अनेक जातक किसी विदेश यात्रा पर जाने की योजना भी बना सकते हैं। यहां इस बात का भी ध्यान रखें कि इस यात्रा से खर्चें भी बढ़ सकते हैं, इसके बाद भी आप एक-दूसरे के साथ का आनंद देते दिखाई देंगे। वक्री मंगल के प्रभाव के कारण आप कार्यक्षेत्र पर खुद को कार्यों में बाधा पाने के साथ ही अपनों से ही खुद कसे चुनौतियां मिलती देख सकते है। उचित होगा कि परिस्थितियों में भी अपने हौसले को कम न होने दें और साहस के साथ हर परिस्थिति का डटकर सामना करें।
उपाय:हनुमान मंदिर में गुड़ और मूंगफली की मिठाई प्रसाद स्वरूप चढ़ाएं।
वृश्चिक राशि : Impact on Scorpio
इस समय वक्री मंगल आपकी राशि से अष्टम यानि आयु भाव में रहेंगे। ऐसे में यह समय कुछ चुनौतीपूर्ण स्थितियों को पैदा करता दिख रहा है। उचित होगा कि इस अवधि में आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। वहीं यदि आप पूर्व से ही किसी स्वास्थ्य समस्या में हैं तो ज़रा भी लापरवाही न बरतें और ज़रूरत पड़ने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श लें। उचित होगा कि अच्छी सेहत के लिए अच्छा खानपान लेने के साथ ही व्यायाम करने के अलावा खुद का ध्यान रखने और सतर्कता से सुरक्षित ड्राइव करें।
इस समयावधि में प्रेम संबंधित मुद्दों में भी समस्या आने के योग बनाएंगे। आपको कार्यक्षेत्र में आए उतार-चढ़ाव परेशान करेंगे। जिसके चलते आप कुछ वांछित कार्यों को समय पर पूरा नहीं कर सकेंगे। उचित होगा कि इस अवधि में किसी भी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र, हथियार और अग्नि यंत्रों से दूरी बनाकर रखें। अपनी कोई सर्जरी को लेकर यदि आप विचार कर रहे थे तो फिलहाल इससे बचना ही आपके लिए उचित है। इसका कारण ये है कि इस समय किसी भी तरह की सर्जरी या ऑपरेशन के लिए थोड़ा प्रतिकूल समय है।
उपाय: हनुमान जी को मंगलवार या शनिवार के दिन चोला चढ़ाएं।
धनु राशि : Impact on Sagittarius
वक्री मंगल इस समय आपकी राशि से सप्तम यानि विवाह भाव में रहेंगे। मंगल की यहां वक्री उपस्थिति अपने रिश्तों में आपको स्वभाव से हावी और आक्रामक बना देगी। ऐसे में शादीशुदा जातकों का अपने साथी के साथ अनावश्यक अहंकार और तर्क-वितर्क के कारण विवाद या संघर्ष की संभावना बनती है। जिसका आप दोनों के संबंधों में सीधे तौर पर नकारात्मक प्रभाव बनेगा। उचित होगा कि इस दौरान अपने वैवाहिक जीवन पर विशेष ध्यान दें।
व्यावसायिक रूप से तो इस समय आपको अपने काम में सफलता मिलेगी। लेकिन यह सफलता कुछ देरी से मिल सकती है। उचित होगा इस समयावधि में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए नियमित रूप से खूब पानी पीने पीएं। इसका कारण ये है कि इस दौरान वक्री मंगल आपके लग्न पर भी दृष्टिपात करेंगे, जिसके चलते आपके शरीर में सूखापन बढ़ने की संभावना है।
उपाय: मां दुर्गा को शुक्रवार के दिन लाल पुष्प अर्पित करें।
Published on:
15 Oct 2022 10:28 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
