
वृश्चिक राशि के ग्रहों का आज के लिए संकेत?
वृश्चिक राशि – दिन शुभ है. मन इच्छित कार्य पूरे होंगे. आजीविका के नए स्त्रोत स्थापित होंगे. आप की कार्य कुशलता में वृद्धि होगी. मनपसंद भोजन की प्राप्ति होगी. किसी धर्मस्थल की सपरिवार यात्रा कर सकते हैं, व्यवसायिक यात्रा के भी योग हैं. लाभ भी होगा.
आज घर में पार्टी का आयोजन कर सकते हैं. सूर्यदेव को जल अर्पित करें, आपके जीवन में नयी रोशनी आयेगी.
वित्त— आज अचानक पुश्तैनी प्रापर्टी से धन लाभ हो सकता है.
करियर— आज किसी बड़ी बिजनेस डील से बड़ा मुनाफा हो सकता है. इंटीरियर डिजायिनिंग के छात्रों को इंटर्नशिप के लिये कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है.
दांपत्य व प्रेम— दाम्पत्य संबंधों में मजबूती आएगी. रिश्तों में एक बार फिर से ताजगी भरने के लिये आज का दिन बहुत अच्छा है.
स्वास्थ्य— सेहत के नजरिए से दिन सामान्य है.
आज का भाग्यांक 3
आज का शुभ रंग केसरिया
अनुकूल सलाह— हनुमानजी की पूजा या दर्शन करें
Published on:
12 Nov 2021 02:41 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
