8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

September Rashifal Vrishchik: वृश्चिक राशि वालों को निवेश में रहना होगा सतर्क, सितंबर राशिफल में पढ़ें कैसा रहेगा करियर

September Rashifal Vrishchik: कुछ दिनों बाद साल का नवां महीना सितंबर शुरू हो जाएगा। इस महीने वृश्चिक राशि वालों का करियर कैसा होगा, आर्थिक स्थिति कैसा रहेगा। साल के नवें महीने में वृश्चिक राशि वालों का पारिवारिक और प्रेम जीवन कैसा रहेगा। इन सभी सवालों का जवाब जानने के लिए पढ़ें वृश्चिक मासिक राशिफल सितंबर 2024 (Scorpio Monthly Horoscope 2024)

3 min read
Google source verification
September Rashifal Vrishchik

वृश्चिक राशिफल सितंबर 2024

September Rashifal Vrishchik: सितंबर महीना ग्रह राशि परिवर्तन के लिहाज से महत्वपूर्ण है। इस महीने में सूर्य, बुध समेत कई ग्रह गोचर करेंगे, जिसका सभी राशि के लोगों पर गहरा असर पड़ेगा। सितंबर राशिफल वृश्चिक राशि में जानिए अगले तीस दिन का भविष्य (September horoscope)..

वृश्चिक राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन

वृश्चिक राशिफल सितंबर के अनुसार नए महीने में आपको गलत संगति में पड़ने से बचना चाहिए वर्ना परिवार के सदस्यों में आपको लेकर गलत धारणा बन सकती है। परिवार में किसी सदस्य को आपसे द्वेष हो सकता है।

इसलिए स्वयं को सरल रखें और परिवार में सभी के साथ खुलकर बात करें। सितंबर में अपने घर के किसी सदस्य के साथ दूसरे शहर में यात्रा करने के भी योग हैं। सितंबर के आखिर में किसी सदस्य के कारण घर में खुशी का माहौल रहेगा।

सितंबर वृश्चिक राशिफल व्यापार और नौकरी

सितंबर वृश्चिक राशिफल व्यापार और नौकरी के अनुसार व्यापार में गलत निवेश आपको दुविधा में डाल सकती है जो भविष्य में घाटा देगा। ऐसे में किसी के प्रति शत्रुभाव ना रखें और बहीखातों की जांच परख लें। यदि आपने कहीं पैसा लगा रखा है तो वहां से शुभ संकेत मिल सकता है, जिससे आपको लाभ रहेगा।

सरकारी कर्मचारियों को वेतन की समस्या आ सकती है, जिससे उनकी अपने वरिष्ठ अधिकारियों से नोकझोंक हो सकती है। निजी कर्मचारी अपने काम के प्रति सचेत रहेंगे और उनका ध्यान अपनी दिनचर्या को सुचारू बनाने में होगा।

ये भी पढ़ेंः

शनिवार को काला कपड़ा खरीदना चाहिए या नहीं, जानें क्या कहते हैं शास्त्र


वृश्चिक राशिफल शिक्षा और करियर सितंबर

वृश्चिक राशिफल शिक्षा और करियर सितंबर के अनुसार यदि आप स्कूल में पढ़ने के साथ-साथ किसी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें लाभ मिलेगा। इस समय किसी बड़े का मार्गदर्शन मिल सकता है। बड़ों का सम्मान करें और उनकी बात सुनें।

कॉलेज में पढ़ रहे विद्यार्थी सितंबर में संगीत या कला के क्षेत्र में रूचि लेंगे। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को अपने लिए किसी उचित व्यक्ति से मार्गदर्शन मिल सकता है।

ये भी पढ़ेंः

वृषभ राशि वालों को करियर में मिलेंगे मौके, सितंबर राशिफल में पढ़ें सितारों के संकेत

वृश्चिक राशिफल सितंबर प्रेम जीवन

वृश्चिक राशिफल सितंबर प्रेम जीवन के अनुसार यदि आपका अपने जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा है तो सितंबर और बढ़ जाएगा। आप दोनों के बीच ईर्ष्या बढ़ेगी। आप अपने साथी की किसी बात को लेकर नाराज रह सकते हैं, ऐसे में दूरियां और बढ़ जाएंगी।

आप धैर्य से काम लेंगे तो स्थिति बेहतर हो सकती है। अपने लिए जीवनसाथी को खोज रहे लोगों के मन में किसी को लेकर आकर्षण की भावना आ सकती है और आप किसी को दिल दे सकते हैं। स्वयं पर सुधार के काम भी करना चाहिए।

ये भी पढ़ेंः

Surya Rashi Parivartan: सिंह राशि में बनेगा बुधादित्य और शुक्रादित्य योग, इस राशि पर बरसेगी शनि की कृपा

वृश्चिक राशिफल सितंबर स्वास्थ्य जीवन

वृश्चिक राशिफल सितंबर स्वास्थ्य जीवन के अनुसार ऐसे लोग जिनको पहले से कोई स्वास्थ्य समस्या है तो उन्हें सितंबर में आराम मिलेगा, कोई नई समस्या नहीं होगी। मधुमेह या उच्च रक्तचाप की समस्या झेल रहे लोगों को भी सितंबर में आराम मिलेगा।

सितंबर के मध्य में शरीर के किसी भाग में चोट लग सकती है जिसका दर्द कुछ दिनों तक रहेगा। अपने मन को नियंत्रित रखें और किसी प्रकार की कटु भावना को मन में ना आने दें। वाणी पर नियंत्रण रखें।

ये भी पढ़ेंः

मेष राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, सितंबर मासिक राशिफल में पढ़ें किस्मत का हाल