Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वृषभ राशि वालों को करियर में मिलेंगे मौके, सितंबर राशिफल में पढ़ें सितारों के संकेत

September Vrishabh Rashifal: ग्रह गोचर के लिहाज से सितंबर महीना बहुत महत्वपूर्ण है, नए महीने में सूर्य, बुध, शुक्र ग्रह गोचर करेंगे। इसका सभी राशि के लोगों पर असर पड़ेगा। नए महीने में वृषभ राशि वालों का पारिवारिक, आर्थिक, करियर, शिक्षा, प्रेम और स्वास्थ्य जीवन कैसा रहेगा। यह जानने के लिए पढ़ें वृषभ राशि मासिक राशिफल सितंबर 2024 (September horoscope taurus career) ...

2 min read
Google source verification
September Vrishabh Rashifal 2024

वृषभ राशिफल सितंबर 2024

वृषभ राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन

वृषभ राशिफल सितंबर पारिवारिक जीवन के अनुसार सितंबर वृषभ राशि वालों के लिए बेचैनीभरा हो सकता है। इस समय किसी बात को लेकर आपको उलझन रहेगी। इसको अपने माता-पिता या करीबी परिजन से साझा करें, समस्या का समाधान निकलेगा और आपको निर्णय लेने में मदद मिलेगी। परिवार के लोगों से आपके रिश्ते अच्छे रहेंगे। महीने के आखिर में घर के काम से बाहर जाना होगा और कुछ नया अनुभव होगा।

सितंबर वृषभ राशिफल व्यापार और नौकरी

सितंबर वृषभ राशिफल व्यापार और नौकरी के अनुसार नए महीने में आपके खर्चें बढ़ जाएंगे। इस महीने निवेश करने से पहले उसकी जांच परख कर लें। बाजार में किसी से शत्रुता न रखें, आपकी छवि को नुकसान पहुंच सकता है। राजनीति में रूचि रखने वाले लोगों को इस माह अपने व्यक्तित्व को निखारने की आवश्यकता है जो भविष्य में अच्छा फल देगी। नौकरी कर रहे लोगों से उनका बॉस प्रसन्न होगा। किसी भी सहकर्मी के साथ किसी भी तरह के लड़ाई-झगड़े से कम से कम इस माह दूर रहें।

ये भी पढ़ेंः

मेष राशि वालों को मिल सकती है खुशखबरी, सितंबर मासिक राशिफल में पढ़ें किस्मत का हाल

सितंबर राशिफल वृषभ राशि शिक्षा और करियर

सितंबर में वृषभ राशि वालों को शिक्षकों से मार्गदर्शन मिलेगा जो आपका करियर बनाने में सहायक होगा। यदि आप स्कूल में हैं तो सहपाठियों का भरपूर साथ मिलेगा। इससे आधे-अधूरे प्रोजेक्ट्स में सहायता होगी। कॉलेज में पढ़ रहे छात्र अपने लिए ऐसे विषयों में रूचि लेंगे जो भविष्य में मददगार बनेगा। यदि आपकी शिक्षा पूरी हो चुकी है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो नए मौके मिल सकते हैं। सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को अपने लिए नए क्षेत्र में हाथ आजमाने का अवसर मिलेगा।

वृषभ राशि सितंबर मासिक राशिफल प्रेम जीवन

वृषभ राशि सितंबर मासिक राशिफल प्रेम जीवन के अनुसार वृषभ राशि के ऐसे लोगों को जिनका विवाह हो चुका है उनका पार्टनर से झगड़ा हो सकता है। अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें और अहंकार को हावी न होने दें। जो लोग विवाह की कतार में हैं उन्हें कोई प्रस्ताव मिल सकता है, लेकिन आपके पिता प्रसन्न नहीं होंगे। उनके परामर्श पर विचार करें।

ये भी पढ़ेंः

रेंट पर लेने जा रहे हैं मकान तो जरूर देख लें इस चीज की दिशा, वर्ना मुसीबत देख लेगी घर, हो जाएंगे कंगाल

वृषभ राशि स्वास्थ्य जीवन सितंबर माह

सितंबर में वृषभ राशि के ऐसे लोग जिन्हें पथरी की समस्या रह चुकी है या अभी भी पथरी है तो उन्हें पथरी का दर्द झेलना पड़ सकता है। ऐसे में पहले से ही डॉक्टर से चेकअप करा लें। बाकी सभी लोगों को कोई गंभीर शारीरिक समस्या नहीं होगी। सितंबर के तीसरे हफ्ते में नींद कम आने से बेचैनी हो सकती है।