
वृषभ राशि के आज क्या कहते हैं ग्रह?
वृषभ राशि-समय से पहले भाग्य से ज़्यादा कुछ नहीं मिलता. अपनी बारी का इंतजार करें. माता के स्वास्थ की चिंता रहेगी. विरोधी सक्रिय होंगे. प्रेम प्रसंग के कारण घर का वातावरण प्रतिकूल रहेगा.
ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. आपको समझना चाहिए निठल्लापन न सिर्फ़ शारीरिक ऊर्जा को चूसता है, बल्कि ज़िंदगी को भी कम करता है.
वित्त— आज सिर्फ़ बैठने की बजाय कुछ ऐसा कीजिए जो आपकी कमाई में इज़ाफ़ा कर सके. भविष्य में ये पैसे बहुत काम के होंगे.
करियर— आज अनुभवी लोगों से जुड़कर जानने की कोशिश करें कि बिजनेस के संबंध में उनका क्या कहना है. करियर में अपनी रचनाधर्मिता को नया आयाम देने के लिए अच्छा दिन है. ऑफिस में आप अपनी चीज़ों का ध्यान नहीं रखेंगे तो आज उनके खोने की आशंका है.
दांपत्य व प्रेम— काम का दबाव होने के बावजूद आपका लव या लाइफ पार्टनर आपके लिए ख़ुशी के पलों को लाएगा. ग़लतफ़हमी के लम्बे दौर के बाद इस शाम आपको पार्टनर के प्यार का तोहफ़ा नसीब होगा.
स्वास्थ्य— सेहत के प्रति अपनी चिंता खत्म करने का वक़्त आ चुका है.
आज का भाग्यांक 1
आज का शुभ रंग लाल
Published on:
18 Nov 2021 01:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराशिफल
धर्म/ज्योतिष
ट्रेंडिंग
