Today Horoscope: आपको मुसीबत में डालेगी निवेश में जल्दबाजी, संभलकर बढ़ाएं कदम
भोपालPublished: Feb 23, 2023 05:12:06 pm
आज समय कुछ लोगों के अनुकूल है तो कुछ लोगों के प्रतिकूल, यह बात हम नहीं सितारे कह रहे हैं, दैनिक राशिफल (Today Horoscope) में जिसकी गणना की है उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषी पं. चंदन श्याम नारायण व्यास ने। इस बारे में जानने के लिए पढ़ें आज का राशिफल (Friday Horoscope)।


Friday Horoscope
तुला: पं. चंदन श्याम नारायण व्यास के अनुसार तुला राशि के जातकों के भावनात्मक रिश्तों में आज नजदीकियां बढ़ेंगी। युवाओं को योग्यता अनुरूप नौकरी नहीं मिलने से वे उदास रह सकते हैं। रूके कार्यों में गति आयगी। 24 फरवरी को तुला राशि के जातक से उसके विरोधी परास्त हो सकते हैं। इससे धन लाभ संभव है।