5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Vrishabh Varshik Rashifal 2024: अगले साल कब जागेगी आपकी किस्मत, पढ़ें वृषभ वार्षिक राशिफल

Varshik Vrishabh Rashifal 2024 साल 2024 आने वाला है, यह नया साल कैसा रहेगा। यह जानने की उत्सुकता आप में होगी। इस साल पारिवारिक स्थितियां कैसी रहेंगी, आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी, प्रेम, करियर, शिक्षा, स्वास्थ्य कैसा रहेगा तो आज हम बता वृषभ राशि वालों की ज्योतिषीय भविष्यवाणी के बारे में बता रहे हैं तो पढ़िए वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल 2024 (Vrishabh Rashi Ka Varshik Rashifal 2024)....

3 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Dec 19, 2023

vrishabh_rashifal_1.jpg

वार्षिक राशिफल वृषभ 2024

वार्षिक वृषभ पारिवारिक जीवन
वार्षिक वृषभ राशि पारिवारिक जीवन के अनुसार साल 2024 के शुरुआत में कुछ महीने परिवार के साथ ही ज्यादा बीत सकते हैं लेकिन इस बीच कुछ बातों को लेकर घर में कलह हो सकती है। इससे वृषभ राशि के लोगों का मन उदास रहेगा और कोई शुभ कार्य भी नहीं हो पाएगा। अगले साल के बीच की अवधि में स्थितियों में सुधार होगा और सभी के बीच आपसी समझ बढ़ेगी। यदि परिवार में संपत्ति को लेकर कोई पुराना विवाद चल रहा है तो वह इस वर्ष के आखिर तक सुलझ जाएगा और आप इससे प्रसन्न दिखाई देंगे। चिंता की बात है इस समय घर के किसी सदस्य की तबीयत बिगड़ सकती है और इसमें अधिक धन खर्च करना होगा।

वृषभ राशि की आर्थिक स्थिति
वार्षिक वृषभ राशिफल 2024 के अनुसार नए साल की शुरुआत में वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति में उतार चढ़ाव हो सकता है और यदि व्यापारी हैं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके सामने कई अवसर आएंगे जिस कारण आप घाटे की स्थिति में रहने से बच सकते हैं। लेकिन शायद ही आपका उस ओर ध्यान जाए। इस कारण आपके घाटे में रहने की संभावना अधिक होगी। साल 2024 के मध्य में आपको किसी ओर से अप्रत्याशित लाभ होगा। इस समय परिवार में किसी अन्य सदस्य से आर्थिक सहायता भी मिल सकती है जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित तो अवश्य करेगी लेकिन आप ज्यादा खुश नहीं होंगे। हालांकि आत्मविश्वास की कमी या आपके हठपन के कारण दिक्कत आ सकती है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति और कमजोर हो सकती है। वर्ष के आखिर में सब सामान्य रहने का अनुमान है।

व्यापार और करियर
यदि व्यापारी हैं तो साल 2024 आपके लिए बेहतर रहेगा लेकिन आप उसका पूरा लाभ शायद ही उठा पाएं। व्यापार के कई क्षेत्रों से लाभ मिलने के संकेत हैं लेकिन आप उस ओर ध्यान नहीं दे पाएंगे, जिस कारण ये मौके आपके हाथ से निकल सकते हैं। इसका एहसासा आपको बाद में होगा और आप पछताएंगे। इसलिए आप पहले से ही सतर्क रहें और किसी भी अवसर को हाथ से ना जाने दें। इस समय आपकी नौकरी पर संकट आएगा और जॉब भी छिन सकती है। ऐसे में पूरी मेहनत और लगन के साथ काम करें और किसी चीज की शिकायत न होने दें।

ये भी पढ़ेंः Weekly Rashifal: दिसंबर के इन सात दिनों में 4 राशियों को बंपर धन लाभ, जानें कैसा रहेगा पारिवारिक जीवन

ये भी पढ़ेंः Varshik Rashifal Mesh 2024: जानिए मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024

वृषभ वार्षिक शिक्षा राशिफल
स्टूडेंट्स को साल 2024 में सफलता के लिए थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी होगी। उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर संतुष्ट दिखाई देंगे और उनका ध्यान अन्य क्षेत्रों से भी ज्ञान अर्जित करने पर रहेगा। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस वर्ष इससे मोहभंग हो सकता है। आपका ध्यान कहीं भटक सकता है जिसका पछतावा बाद में होगा। ऐसे में पहले से ही सतर्क रहें।

वार्षिक प्रेम जीवन
वार्षिक प्रेम जीवन वृषभ 2024 के अनुसार इस साल आप लोगों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक रहेगा और आपको अपने पार्टनर का भी भरपूर सहयोग मिलेगा। लेकिन ससुराल पक्ष से कुछ समस्या आ सकती है। ससुराल का कोई व्यक्ति आपसे द्वेष रख सकता है, जिस कारण आप दोनों के रिश्तों में भी खटास आ सकती है। ऐसे में पहले से ही सावधान रहें। ऐसे लोग जो विवाह की प्रतीक्षा में हैं और कहीं शादी की बात चल रही है तो इस वर्ष भी आपको प्रतीक्षा ही करनी पड़ेगी। कहीं से कुछ रिश्ते तो आएंगे लेकिन आप उनसे संतुष्ट नहीं होंगे। ऐसे में किसी भी चीज की जल्दबाजी से बचें और सोच-समझ कर ही निर्णय लें।

वार्षिक वृषभ राशिफल स्वास्थ्य
वार्षिक वृषभ राशिफल स्वास्थ्य 2024 के अनुसार नए साल की शुरुआत में शारीरिक स्वास्थ्य तो ठीक रहेगा लेकिन मानसिक रूप से किसी बात की चिंता सता सकती है। जुलाई के महीने में पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। ऐसे में बाहर का खाना ना खाएं और घर का ही पौष्टिक आहार ग्रहण करें।

वृषभ राशि के शुभ अंक और रंग
वार्षिक वृषभ राशिफल के अनुसार नए साल 2024 में वृषभ राशि के लोगों के लिए शुभ अंक 6 और शुभ रंग आसमानी है। इसलिए इस साल अपने जीवन में आसमानी रंग के वस्त्र पहनें या रूमाल जेब में रखें और 6 नंबर को महत्व दें तो इससे आपको लाभ होगा।