17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weekly Horoscope (27 March-2 April 2023): इन दो राशियों के लिए सबसे लाभकारी है यह सप्ताह, जानिए मेष से मीन तक का हाल

जो लोग सोच रहे हैं नया सप्ताह 27 मार्च से 2 अप्रैल कैसा रहेगा, साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal) बता रहा है कि इस सप्ताह चंद्रमा मिथुन, कर्क और सिंह राशि में विचरण करेंगे, बुध उदित होकर मेष में गोचर करेंगे और गुरु अपनी राशि मीन में अस्त रहेंगे। इस घटनाक्रम का सबसे ज्यादा फायदा दो राशियों को होगा। इस सप्ताह किसे क्या फायदा और क्या नुकसान होने वाला है जानने के लिए पढ़ें Weekly Horoscope (27 March-2 April 2023)।

4 min read
Google source verification

image

Pravin Pandey

Mar 27, 2023

saptahik_rashifal.jpg

saptahik rashifal

मेषः इन दिनों सितारों की ऐसी स्थिति बन रही है कि मार्च महीने के इस आखिरी हफ्ते में मेष राशि के जातकों पर आलस्य हावी रहेगा, इसके कारण व्यापार से जुड़े जातकों का कामकाज प्रभावित होगा। साझेदारी में व्यापार कर रहे हैं तो पार्दर्शिता के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है।

इस दौरान जल्दबाजी में बड़ा फैसला लेने से बचें, सप्ताह के दूसरे भाग में इस राशि के नौकरीपेशा लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है, हालांकि इस राशि के जातक अपने आत्मविश्वास से समस्याओं का समाधान निकालने में सफल होंगे। कामकाजी महिलाओं को ऑफिस और घर में संतुलन बनाने में चुनौती का सामना करना पड़ेगा, हालांकि इस बीच जीवनसाथी साथ देगा, आपलोगों को खानपान पर ध्यान देने की जरूरत है।

वृषः Taurus Weekly Horoscope के अनुसार मार्च का आखिरी सप्ताह वृष राशि के जातकों के लिए चुनौतीपूर्ण रहने वाला है। इस राशि के जातकों के विरोधी कार्य क्षेत्र में बाधा डाल सकते हैं, ऐसे लोगों के सामने अपनी योजनाएं न बताएं। कार्य में लापरवाही न बरतें, इसका नुकसान हो सकता है।

इस साप्ताहिक भविष्यफल के अनुसार आखिरी सप्ताह खुद को व्यवस्थित करने में बीतेगा, किसी वरिष्ठ के सहयोग से जमीन जायदाद के मामले सुलझेंगे। यह सप्ताह व्यापार के लिए अच्छा है, वाहन का प्रयोग संभलकर करें।

मिथुनः Gemini Weekly Horoscope संकेत कर रहा है 27 मार्च से 2 अप्रैल का सप्ताह जेमिनी के जातकों के लिए व्यापार के लिहाज से बेहतर रहने वाला है, व्यापार में आपको नए अवसर मिलेंगे। लंबे समय से आप व्यापार को आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे थे, इस सप्ताह आपको सफलता मिल सकती है।

नौकरी पेशा मिथुन राशि के जातकों के लिए मन पसंद ट्रांसफर, मन पसंद प्रमोशन मिल सकता है, आय के नए स्त्रोत बनेंगे। मान प्रतिष्ठा में वृद्धि का योग बन रहा है। अटके काम पूरे होंगे, प्रेम संबंध गहरा होगा। विवाह तय हो सकता है, पारिवारिक रिश्तों में गर्माहट रहेगी।

कर्कः Cancer Saptahik Rashifal संकेत कर रहा है कि कर्क राशि के जातकों के लिए 27 मार्च से 2 अप्रैल का सप्ताह शुभता और सौभाग्य लेकर आएगा। इस सप्ताह लंबे समय से रूके आपके काम किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से पूरे होंगे। कोई कर्ज लिया है तो उसे चुकाने का मौका बनेगा, करियर और व्यवसाय में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा।

पारिवारिक जीवन बढ़िया है, परिवार से जुड़ा फैसला लेने में आपको सबका सहयोग मिलेगा, आपके फैसलों की प्रशंसा होगी। मांगलिक कार्य पूरे होंगे, अविवाहितों के विवाह के मामले आगे बढ़ेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो शुभ फल मिल सकता है।

सिंहः Leo Saptahik Rashifal संकेत कर रहा है कि सिंह राशि के जातक के लिए यह सप्ताह सामान्य है। किसी कार्य की जिम्मेदारी लेने पर आपको चिंता हो सकती है। हालांकि ऊर्जा और समय में संतुलन बनाने में सफल रहे तो सोचे हुए काम पूरे होंगे। सप्ताह का दूसरा भाग थोड़ा बेहतर है, इस भाग में आप आसानी से काम कर पाएंगे।

साझेदार का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा, पहले सेहत को लेकर परेशान थे तो अब सुधार होगा। लव पार्टनर के साथ समय बिताएंगे, प्रेम संबंध में मजबूती आएगी। जीवन साथी के साथ कोई यात्रा हो सकती है।

ये भी पढ़ेंः Budh Gochar in March 2023: बुध जल्द करेंगे गोचर, मीन राशि से मेष में करेंगे प्रवेश, इन राशियों के लिए लाएंगे सौभाग्य

कन्याः Virgo Saptahik Rashifal के अनुसार सप्ताह की शुरुआत में परिवार से जुड़ी कोई समस्या टेंशन का कारण बनेगी, कुछ मामलों में रिश्तेदार अलग दिखेंगे जिससे आपका मन दुखी होगा। हालांकि कुछ समय बाद गलतफहमियां दूर होने पर रिश्ते सामान्य होने लगेंगे, दूसरा भाग खास तौर पर व्यापारियों के लिए उत्तम है,योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में सफल रहेंगे। हालांकि नई योजना को लेकर परिचितों से बात जरूर करें, व्यापार में लाभ से पुराने नुकसान की भरपाई होगी। प्रेम संबंध में सावधानी से आगे बढ़ें, दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

तुलाः Libra Weekly Horoscope के अनुसार इस राशि के जातक इस सप्ताह खुद को अकेला महसूस कर सकते हैं, इस सप्ताह आपकी निर्णय क्षमता कमजोर रहेगी, जिससे आप फैसलों को लेकर खुद को असमंजस में पाएंगे, इस सप्ताह ऐसे महत्वपूर्ण मसलों को अगले सप्ताह तक के लिए टाल भी सकते हैं।

कार्यक्षेत्र में कुछ ऐसी बातें जो मनमुताबिक न हों, उनको इग्नोर करना बेहतर रहेगा। निजी जीवन की समस्याएं चिंता कारण रहेंगी, विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी, प्रेम संबंध में सावधानी से आगे बढ़ें, दांपत्य जीवन में साथी को नजरअंदाज ने करें।

वृश्चिकः Scorpio Weekly Horoscope संकेत कर रहा है कि 27 मार्च से 2 अप्रैल के सप्ताह में वृश्चिक राशि के जातकों को मन एक जगह नहीं लगेगा, नौकरीपेशा जातकों को अतिरिक्त जिम्मेदारी मिल सकती है या उनका ट्रांसफर हो सकता है। सप्ताह के दूसरे भाग में सामाजिक गतिविधियों में रूझान बढ़ेगा, परिवार के साथ यात्रा पर जा सकते हैं। प्रेम संबंध सामान्य रहेगा।

ये भी पढ़ेंः Chaitra Navratri Ke Upay: नवरात्रि के छठे दिन करें इन चीजों का दान, बनने लगेगा हर बिगड़ा काम

धनुः sagittarius horoscope के अनुसार सप्ताह रोजगार के लिए अच्छा है, नए अवसर मिलेंगे और पुराने में तरक्की होगी। इस सप्ताह जिस दिशा में मन से काम करेंगे, सफलता मिलेगी। व्यापार में शुभ फल मिलेंगे, आय के नए स्रोत बनेंगे। सप्ताह के दूसरे भाग में किसी प्रिय से मुलाकात हो सकती है और प्रेम संबंध में हैं तो रिश्ता मजबूत होगा। किसी को प्रपोज करने वाले हैं तो वह आपके प्रस्ताव को स्वीकार कर सकता है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

मकरः यह सप्ताह मकर राशि वालों को विभिन्न स्रोतों से आमदनी कराने वाला होगा, हालांकि सुख सुविधा और घर की मरम्मत पर खर्च बढ़ेगा। राजनीति की तरफ बढ़ने से पहले सोच विचार कर लें, हानि की आशंका है। नौकरीपेशा लोगों को अपने उच्च अधिकारियों के संपर्क में रहने की जरूरत है।

व्यापार में धन के निवेश से पहले घरवालों से बात कर लें, मजाक करते समय सावधान रहे वर्ना किसी प्रोपेगैंडा का शिकार हो सकते हैं। लव पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें, जीवनसाथी को नजरअंदाज न करें, सेहत का खयाल रखें।

कुंभः Aquarius Horoscope Weekly संकेत कर रहा है कि ज्ञात अज्ञात शत्रुओं से सतर्क रहने में ही भलाई है। कार्यक्षेत्र में विरोधी योजनाओं को बाधित कर सकते हैं, सप्ताह के मध्य में हो सकता है सहयोगियों का सहयोग न मिले। किसी काम को दूसरों के भरोसे न छोड़ें। परीक्षार्थियों को अधिक मेहनत की जरूरत पड़ेगी, दूसरे भाग में भूमि भवन से जुड़े मामले अचानक सामने आ सकते हैं। इसे सुलझाने में कोई वरिष्ठ मददगार बनेगा। व्यापार में चुनौती मिल सकती है, यात्रा का योग बन रहा है। प्रेम संबंध के मामले सावधानी से सुलझाएं, जीनसाथी का स्वास्थ्य चिंता का सबब रहेगा।

मीनः Aquarius Horoscope Weekly के अनुसार इस सप्ताह मीन राशि के जातक के लिए सुखद यात्रा का योग बन रहा है। सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से प्रसन्नता का वातावरण बनेगा, नौकरीपेशा जातकों के लिए आय के नए स्रोत बनेंगे, कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा।

सप्ताह के आखिर में संतान पक्ष से शुभ समाचार मिल सकता है। जो व्यक्ति लंबे समय से सेहत संबंधी समस्या से जूझ रहे हैं, उन्हें राहत मिल सकती है। भूमि भवन संबंधी कानूनी विवाद में फैसला पक्ष में आ सकता है। प्रेम संबंध में गलतफहमियां दूर होंगी, पार्टनर संग तालमेल बढ़ेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा, स्वास्थ्य भी सुधरेगा।


बड़ी खबरें

View All

राशिफल

धर्म/ज्योतिष

ट्रेंडिंग