7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कलेक्टर के नाम पर वसूली का मामला: दलाल तलब, हो सकती है एफआइआर

खाद्य विभाग ने व्यापारी पर भी कसा शिकंजा, नोटिस दुकान पर चस्पा कर मांगे दस्तावेज

2 min read
Google source verification
Ranger gets complaint after audio goes viral, forest committee complains to Ranger

Ranger gets complaint after audio goes viral, forest committee complains to Ranger

- होशंगाबाद. कलेक्टर धनन्जय सिंह के नाम पर पांच लाख की कथित वसूली के वायरल ऑडियो की सोमवार से जांच शुरू होगी। पहले ही दिन पैसों की डिमांड करने वाले भीम मुंयार को तलब कर एसडीएम पूछताछ करेंगे। इस मामले में प्रशासन भीम पर एफआईआर भी दर्ज करा सकता है। इधर कटघरे में खड़े खाद्य विभाग ने भी ऑडियो वायरल करने वाले व्यापारी मोहित बडानी पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उनकी दुकान पर नोटिस चस्पा कर दस्तावेज पेश करने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टर के नाम पर पांच लाख की वसूली का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

कराई जा सकती है एफआईआर
कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम आदित्य रिझारिया को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपना है। सोमवार को कार्यालय खुलते ही एसडीएम इस मामले में जांच शुरू करेंगे। सबसे पहले ऑडियो में जिस व्यापारी ने पैसे की मांग की थी उसको तलब कर पूछताछ की जाएगी। इसके बाद जरूरत होने पर भीम और खाद विभाग के अधिकारियों की मोबाइल की कॉल डिटेल भी जांच में ली जा सकती है। जिससे उसके खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिलीभगत का पता लगाया जा सके। जिला प्रशासन के अधिकारियों की मानें तो मामले में भीम मुन्यार पर एफआईआर कराई जा सकती है।

आडियो वायरल: एसडीएम तीन दिन में जांच कर देंगे रिपोर्ट

नोटिस लेने से इंकार, दुकान पर किया चस्पा
इधर इस मामले में कटघरे में आए खाद विभाग के अफसर भी अपनी साख बचाने के जैसन में जुट गए रविवार को अवकाश होने के बावजूद खाद्य अधिकारी लेना नायक ऑडियो वायरल करने वाले व्यापारी मोहित के घर ग्वालटोली नोटिस देने पहुंची। लेकिन व्यापारी ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इस पर वे नोटिस उसकी दुकान पर चस्पा कर लौट आई। जिसमें उससे राजश्री गुटखा के बिल की जानकारी मांगी गई है। जिसके बाद पत्र को व्यापारी के दुकान के सामने चस्पा कर दिया है। अगले दो दिनों में बिल और जहां से माल खरीदा है, उसकी जानकारी देने को कहा है।
फंसने लगे तो बोले- मजाक था
शहर के व्यापारियों ने मोहित बडानी द्वारा व्यापारियों से खाद्य विभाग के अधिकारियों के लिए की जा रही वसूली की कलेक्टर से शिकायत की तो मामला तूल पकड़ गया। अब खुद को फंसते भीम मुन्यार ने पत्रिका से कहा कि उनकी मजाक करने की आदत है, उस दिन मोहित का फोन आया था, तो मजाक कर रहा था। मुझे इस बात की जानकारी नहीं थी कि रिकार्डिंग हो रही है।

इनका कहना है
सोमवार से मामले की जांच शुरू की जाएगी, पूरे शिकायतों के दस्तावेजों को सुबह बुलाया जाएगा। इसके बाद कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।
- आदित्य रिछारिया, एसडीएम होशंगाबाद