scriptकलेक्टर के नाम पर पांच लाख की वसूली का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप | Audio of recovery of five lakh in the name of collector goes viral | Patrika News

कलेक्टर के नाम पर पांच लाख की वसूली का ऑडियो वायरल, मचा हड़कंप

locationहोशंगाबादPublished: May 30, 2020 01:47:03 am

पूर्व नपाध्यक्ष ने फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा- अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे

Audio Viral

IPS अफसर और आरक्षक के बीच हुई विवादित बातचीत का ऑडियो वायरल होने से मची खलबली

होशंगाबाद। कलेक्टर के नाम पर कथित रूप से वसूली करने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने जिले की राजनीति गरमा गई है। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी फेसबुक बॉल पर लिखा है कि इस तरह अधिकारी सरकार को बदनाम कर रहे हैं।
राजश्री गुटखा किया था बरामद
दरअसल शुक्रवार को खाद्य विभाग की अधिकारी लीना नायक ने बड़ी मात्रा में लॉक डाउन में प्रतिबंधित राजश्री गुटखा बरामद किया था। उन्होंने बताया कि वे शिकायत के आधार पर ग्वालटोली में मोहित बड़ानी के घर कार्रवाई करने पहुंची थी। जहां ट्रक से राजश्री गुटखा की खेप उतारी गई थी। उन्होंने कार्रवाई करते हुए राजश्री के १५ कार्टून और २३ बोरी राजश्री की खेप पकड़ी। जिसकी कीमत मोहित के अनुसार करीब १.५ लाख बताई जा रही है। इसके अभी तक टीम को कोई बिल नहीं मिले हैं। एेसे में मोहित की अभिरक्षा में माल को छोड़ दिया गया है। लेकिन दोपहर बाद एक व्यापारी के साथ मोहित ने बातचीत के अंश को वायरल कर दिया। जिसमें एक व्यापारी कथित रूप से कलेक्टर के नाम पर चमका कर ५ पेटी (पांच लाख रुपए) की मांग कर रहा था। बताया जा रहा है कि उक्त ऑडियो में जिस शख्स की आवाज रिकॉर्ड हुई है वह खाद्य विभाग के एक अधिकारी के नाम पर वसूली करने के नाम पर बदनाम है।
पूर्व नपाध्यक्ष की पोस्ट के बाद मचा बबाल
पूर्व नपाध्यक्ष अखिलेश खंडेलवाल की पोस्ट के बाद बबाल मच गया। उन्होंने लिखा कि यह अधिकारी दलालों से व्यापारियों को कलेक्टर का नाम लेकर लूटने में लगे हैं। प्रशासन दलालों के कब्जे मंे हैं।
यह है ऑडियो में की गई बातचीत
व्यापारी – भैया शेखर भैया से बात हो जाएगी
दलाल – आप तो मुझे बोलो ना क्या काम है
व्यापारी – बाबू जी, यह लीना मैडम आई थीं
दलाल- हां कलेक्टर ने भेजा है
व्यापारी- अच्छा
दलाल- अब एक पत्रकार और डिप्टी कलेक्टर भी भेजेंगे
व्यापारी – अच्छा
दलाल – मैने पावक से कहा डिप्टी कलेक्टर से बात कर लो उसके लिए, लेकिन वो मजबूरी में है कलेक्टर ने भेजा है उसको
व्यापारी: हां
दलाल: पांच पेटी अगर तुम खर्च करो तो आओ
व्यापारी: पांच पेटी का तो माल ही नहीं है
दलाल: डायरेक्ट सेटिंग कराएंगे,बाकि तुम्हारी मर्जी
व्यापारी: भैया कुछ हो पाएगा
शेखर: हम एेसे मामलों में पड़ते भी नहीं, अधिकारियों को नहीं जानते
नोट: सोसल मीडिया में वायरल टेप, इसकी प्रमाणिक्ता का पत्रिका दावा नहीं करता

इनका कहना है
हम जिस पर कार्रवाई कर रहे होते हैं, वो किससे बात कर रहा है, बात करने वाले ने किसके नाम पर कितने पैसे मांगे यह हमारा विषय नहीं होता।
– लीना नायक, खाद्य अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो