
नई दिल्ली : कोरेना वायरस (CoronaVirus) के आतंक से पूरी दुनिया में त्रहीमाम मचा हुआ है। चीन से पैदा हुआ ये भयावह वायरस अब 142 से अधिक देशों में फैल चुका है। लाखों लोग इस वायरस के संक्रमण से ग्रसित हैं और 7000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं ईरान (Iran) में हालात बत से भी बत्तर होता जा रहा है। ईरान कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। यहां अब तक कोरोना वायरस से 700 लोगों की मौत हो चुकी है और 14,000 मामले सामने आए हैं।
इन सब के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, ईरान की रहने वाली 103 वर्षीय महिला ने कोरोना वायरस को मात (103-Year-Old Woman Survives coronavirus ) देकर अपने घर लौट आईं है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें ईरान की राजधानी तहरान से 180 किलोमीटर दूर सेमनान के अस्पताल में कुछ दिनों पहले ही भर्ती कराया गया था।अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ है और उनकों डिस्चार्ज कर दिया गया है।
बता दें कोरोना वायरस (CoronaVirus) बुजुर्ग लोगों के लिए सबसे घातक होता है। इस बीमारी की वजह से जितनी मौतें हुई हैं उनमें से ज्यादातर उम्रदराज लोग ही हैं। ऐसे में इन दादी का बचना उम्मीद की नयी किरण मानी जा सकती है
Published on:
19 Mar 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
