कोरोना का दौर जारी है। पिछले कई महीनों से स्कूले बंद है। आनलाइन क्लास से ही बच्चों की पढाई हो रही है। वहीं कुछ बच्चें ट्यूशन भी जा रहे है। करीब पिछले एक साल से बच्चे ना तो स्कूल जा रहे है और इस दौरान उन्होंने नहीं कोई पार्टी सेलिब्रेटी। एक 12 साल के बच्चे ने ऐसी हरकत कर दी स्कूल में कि सोचकर सब हैरत में पड़े हुए हैं। आपको यह जानकर हैरान होगी कि इस बच्चे ने अपने स्कूल के वॉशरूम में पार्टी सेट कर ली। इतना ही नहीं इस पार्टी की रोनक बढ़ाने के लिए उन्होंने डीजे का भी इंतजाम किया।