14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्र ने करवाई अजीबोगरीब हेयरस्टाइल, स्कूल ने कर दिया आइसोलेट

एक छात्र ने ऐसी हेयरस्टाइल करवाई जो स्कूल प्रशासन को रास नहीं आई। इस अजीबोगरीब ऐयरकट के लिए स्कूल ने छात्र पर सख्त फैसला लिया। ऐसी हेयरस्टाइल के लिए स्कूल वालों ने उसे ‘काल कोठरी’ में बंद कर दिया।

2 min read
Google source verification
charlie

charlie

स्कूलों में बच्चों के कई प्रकार के नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। टीचर रोजाना छात्रों की यूनिफॉर्म, नाखून और हेयरकट चेक करते है। अगर कोई बच्चों इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसको पनिशमेंट दी जाती है। अक्सर देखा जाता है कि स्कूलों में सबसे ज्यादा छात्रों को अपनी हेयरकट के लिए डांट मिलती है। ऐसा करने पर बच्चों को पनिशमेंट के दौर पर ऊठक-बैठक करने को कहा जाता है, या फिर क्लास से बाहर कर दिया जाता है। हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसको जाकर हर कोई दंग हैं इंग्लैड में एक छात्र ने अजीबोगरी हेयरस्टाइल बनावाली है। छात्रा पर एक्शन लेते हुए स्कूल प्रशासन ने आइसोलेट कर दिया। आइए जानते इस घटना के बारे में।

बच्चे को अकेले कमरे में बंद किया
चार्ली ने सिर के निचले हिस्से के बालों को पूरी तरह से साफ कर लिया और सिर्फ ऊपर की ट्रिम किए हुए है। दिखमें यह हेयरस्टाइल भारतीय मिलिट्री कट जैसी है। जब वो ऐसी हेयरस्टाइल के साथ स्कूल पहुंचा तो स्कूल वालों ने उसे ‘काल कोठरी’ में बंद कर दिया। चार्ली की मां सैम डीस को स्कूल ने फोन कर इसके बारे में बताया।

यह भी पढ़ें- अनोखा रेलवे ट्रैक! चारों ओर से गुजरती है ट्रेन, फिर भी नहीं होता कोई हादसा


अजीबोगरीब हेयरस्टाइल पर स्कूल सख्त
मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, ईस्ट यॉर्कशायर के हल में रहने वाले एक 14 साल के बच्चे ने दूसरों से कुछ अलग हेयरकट करवा लिया। स्कूल किंग्सवुड अकादमी ने उसके ‘अत्यधिक बाल कटवाने’ के लिए सजा दी। उस बच्चे को दूसरे बच्चों से अलग कर दिया और एक हफ्ते के लिए आइसोलेट में भेज दिया। चार्ली ने जो हेयकट करवाया था, भारत में मिलिट्री कट कहा जाता है।

यह भी पढ़ें- एलियंस को लेकर महिला के मन ऐसा खौफ, अपने ही घर में हैं कैद


लोग भी रह गए हैरान
चार्ली की मां को यह पता चला तो वह हैरान रह गई। उसने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को बताया कि उसके बच्चेे के साथ स्कूल प्रशासन कैसा व्यवहार कर रहा है। इंटरनेट पर जब लोगों बच्चे की कटिंग देखा तो वो भी दंग रहे गए। सभी यह सोचने के लिए मजबूत हो गए कि आखिर स्कूल वाले इतना बड़ा कदम कैसे उठा सकते है।