
'जन गण मन' का क्यूटेस्ट वर्जन है ये Video, इस छोटी सी बच्ची के गाने का कायल हुआ सोशल मीडिया
नई दिल्ली। भारत हर साल आजादी का जश्न 15 अगस्त को मनाता है। स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) देश भर में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जाता है। हर साल आजादी के मौके पर हर वर्ग के लोग चाहें वो बूढ़े हों, जवान या बच्चे हर कोई इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेता है और अपना देश प्रेम दिखता है। हर साल स्वतंत्रता दिवस पर इंटरनेट और सोशल मीडिया पर भी तिरंगे का खासा असर चढ़ता है। अब इस बच्ची का वीडियो ही देख लीजिए जो इतने मासूम तरीके से राष्ट्रगान गा रही है, इस मासूम सी बच्ची के गाने का अंदाज इतना निराला है कि कोई भी इसे देखे तो इसका मुरीद हो जाए। गौरतलब है कि, 15 दिवस के मौके पर हर साल भारत के प्रधानमंत्री लाल किले पर भारत का झंडा फहराते हैं। इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बच्ची बड़ी ही क्यूट तरीके से राष्ट्रगान गा रही है।
इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई इस बच्ची की तारीफ कर रहा है। इस बच्ची को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी। इस वीडियो को 15 अगस्त के मौके पर खूब शेयर किया जा रहा है। बच्ची को हाथ में वीडियो लिए देखा जा सकता है। बच्ची उम्र का तो पता नहीं चल रहा है लेकिन अभी वो राष्ट्रगान सीखने की स्थिति में नहीं लग रही है ऐसे में यह साफ जाहिर होता है कि उसे वीडियो बनाने से पहले गाने की प्रैक्टिस कराई गई है लेकिन बात जो भी हो इसमें कोई दो राय नहीं कि बच्ची के राष्ट्रगान गाने के इस अंदाज के लोग कायल हो रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस वीडियो को बच्ची की मां ने ही रिकॉर्ड किया है। बता दें कि, इस स्वतंत्रता दिवस पर इस वीडियो को सोशल मीडिया जैसे की फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सऐप पर खूब वायरल किया जा रहा है।
Published on:
14 Aug 2018 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
