22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना की वजह से जा सकती है अगले 6 महीने में 2.53 लाख मासूमों की जान, नए शोध में किया गया दावा

अमेरिका ( America ) की जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University ) ने अपने एक शोध में दावा किया है कि अगले छह महीनों में पांच साल तक की उम्र के 2.53 लाख बच्चों की अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं।

2 min read
Google source verification
Childerns

Childerns

नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus ) का संक्रमण जिस तेजी से बढ़ रहा है उसकी वजह से पूरी दुनिया की चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह चरमरा गई हैं। लॉकडाउन होने के कारण लोगों को भोजन की उपलब्धता भी सही से नहीं पा रही है। इसके चलते मां एवं शिशु के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ने की आशंका जाहिर की गई है।

अमेरिका की जॉन हापकिन्स यूनिवर्सिटी ( Johns Hopkins University ) ने अपने एक शोध में दावा किया है कि अगले छह महीनों में पांच साल तक की उम्र के 2.53 लाख बच्चों की अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं। हापकिन्स यूनिवर्सिटी के शोध को लासेंट जर्नल के ताजा अंक में प्रकाशित किया गया है।

रूस की बुजुर्ग महिला बनी लोगों के लिए मिसाल, 100 साल उम्र में दी कोरोना को शिकस्त

शोध में कहा गया है 118 निम्न एवं मध्यम आय वाले देशों में स्वास्थ्य सेवाएं ( Health Services ) कोरोना वायरस के संक्रमण के इलाज पर केंद्रित होने से मातृ एवं शिशु से जुड़ीं सामान्य चिकित्सा सेवाएं बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं। इसलिए अब दूसरी, बीमारी के डर, लॉकडाउन आदि कारणों से जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं भी लोगों की पहुंच से दूर हो गई हैं।

इस दौरान कम आय वाले लोगों के काम-धंधा खोने के कारण प्रभावित लोगों की भोजन तक पहुंच घटी है, जिससे कुपोषण ( Malnutrition ) बढ़ने की आशंका जताई जा रही है जो कि मातृ एवं शिशु मृत्यु दर का प्रमुख कारण बनता है। शोधकर्ताओं ने कहा कि इन स्थितियों को अपने शोध ( Research ) का आधार बनाया है।

लॉकडाउन में शोरूम बंद होने की वजह से लेदर प्रोडक्ट्स पर लगी फफूंद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो

जिसके मुताबिक अगर न्यूनतम प्रभाव से आंकलन करते हैं तो 9.8 से 18.5 फीसदी तक मृत्यु दर में इजाफा होने की आशंका है। इससे छह महीनों में पांच साल तक के 2,53,500 अतिरिक्त शिशुओं की मौतें होंगी। इस अवधि में 12,200 मातृ मौतें बढ़ेंगी।

दूसरी ओर सबसे खराब स्थिति को मानकर आकलन किया जाए तो 39.3 से 51.9 फीसदी तक मौतें बढ़ सकती हैं। इससे 11,57,000 शिशुओं तथा 56,700 माताओं की अतिरिक्त मौतें हो सकती हैं। ये हकीकत है कि कोरोना पर फोकस होने की वजह से सामान्य चिकित्सा सेवा को नजरअंदाज किया जा रहा है।