
Viyatnam Viral Video
नई दिल्ली। दुनिया में कई तरह के लोग हैं। कुछ लोग जिंदगी को दिलचस्प बनाने के लिए ऐसे कारनामे करते ही कि वे खुद हंसी का पात्र बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ दक्षिण वियतनाम (Viyatnam) में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ। दरअसल एक व्यक्ति अपने साथी के साथ बाइक पर बैठकर ही बीच सड़क नहाने (Having Bath) लगा। सोशल मीडिया पर जब वीडियो वायरल हुआ तो लोग हैरान रह गए। वीडियो को देख पुलिस ने बाइक सवार को खोज निकाला और उसका चालान (Challan) काट दिया।
बताया जाता है कि दो शख्स बाइक की सवारी करते हुए आराम से नहा रहे थे। उन्होंने बाइक की सीट के बीच में पानी से भरी बाल्टी रख ली। इसके बाद पीछे बैठा शख्स चलती बाइक में मजे से नहाने लगा। वहीं बाइक चलाने वाले ने इसका वीडियो भी शूट किया। मजाक में बनाया ये वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो लोगों ने उन्हीं का खेल बना दिया।
लोगों ने शख्स के ऐसे पागलपन की जमकर आलोचना की। वीडियो को लेकर बढ़ते हंगामे की भनक जब पुलिसवालों को मिली तो उन्होंने वीडियो के जरिए बाइक का नंबर देख लिया। इसी के जरिए वे आरोपी युवकों तक पहुंच गए। पुलिस ने भरी सड़क पर लापरवाही बरतने और गैर जिम्मेदाराना हरकत करने के लिए 80 डॉलर (करीब 6 हजार रुपये) का जुर्माना लगाया। चूंकि चालक ने हेलमेट नहीं लगाया था इसलिए पुलिस ने उसका भी अलग से चालान काटा।
Published on:
27 Jan 2020 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
