
29 Year Old Girl Earn More Than 3 Crore Per Year Check Her Work List
अच्छी कमाई का सपना तो हर युवा देखता है, लेकिन बहुत कम ही होता हैं, जो इस सपने को ना सिर्फ पूरा करते हैं बल्कि दूसरे लिए भी मिसाल बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही काम एक 29 वर्षीय लड़की भी कर रही है। इतनी छोटी उम्र में ये लकड़ी हर साल 3 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई कर लेती है। खास बात यह है कि ये किसी ना तो नौकरी करती है और ना ही कोई बिजनेस चलाती है। बावजूद इसके अपने टैलेंट के दम पर ये लड़की अच्छी खासी कमाई कर लेती है। यही नहीं इस युवती के कामों की लिस्ट जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। आइए जानते हैं कि ये लड़की कितनी तरह के काम कर अच्छा खासी कमाई कर रही है।
एलेक्जेंड्रा फासुलो की ये युवती एक दो नहीं बल्कि पूरे 6 स्ट्रीम में काम करती है। हालांकि इसका काम फ्रीलांसिंग है यानी अपनी मर्जी के मुताबिक ये लड़की अलग-अलग फील्ड में जॉब वर्क करते हुए सालाना करोड़ों रुपए कमा रही है।
यह भी पढ़ें - प्राइवेट जेट में यात्रा के दौरान क्या करते हैं लोग? एयर होस्टेस ने खोले चौंकाने वाले राज
एक साल में 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई
एलेक्जेंड्रा ने पिछले साल फ्रीलांस के जरिए तीन करोड़ रुपए से भी ज्यादा की कमाई की है। एलेक्जेंड्रा फासुलो ने अपने अनुभवों के बारे में बताया है. उन्होंने कहा कि साल 2018 में Fiverr पर फ्रीलांस राइटिंग और अन्य काम के जरिए उन्होंने 2 करोड़ से ज्यादा रुपए कमाए।
इन स्ट्रीम में काम करती है एलेक्जेंड्रा
एलेक्जेंड्रा के कामों की बात करें तो इनमें फ्रीलांस राइटिंग, इंफ्लूएंसर स्पॉन्सरशिप, ईबुक सेल्स, कोर्स सेल्स, ऐड रेवेन्यू और एफिलिएट रेवेन्यू जैसी स्ट्रीम शामिल हैं। उनके काम में क्लाइंट्स के लिए ब्लॉग, प्रेस रिलीज और वेबसाइट कन्टेंट लिखना शामिल है।
कम उम्र में खरीदे 3 घर
कम उम्र में अपनी प्रतिभा के दम पर एलेक्जेंड्रा ना सिर्फ अच्छी कमाई कर रही है बल्कि इस कमाई के जरिए वो अपने सपनों को बखूबी पूरा कर रही है। एलेक्जेंड्रा इतनी कम उम्र में 3 घर खरीद लिए हैं। उसके पास कारों का भी कलेक्शन है। इसके अलावा वो अपनी पसंदीदा जगहों पर घूमने भी निकल जाती है।
खुदको कहती हैं फ्रीलांस फेयरी
फासुलो के इंस्टाग्राम डेढ़ लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह खुद को Freelance Fairy कहती हैं। उनका यह भी कहना है कि आर्थिक रूप से आजाद होने के लिए 9 से 5 की नौकरी छोड़ देनी चाहिए।
सेविंग्स और इंवेस्टमेंट पर फोकस
एलेक्जेंड्रा कहती हैं- 'मैं इतनी कमाई हमेशा नहीं कर पाऊंगी. इसलिए मैं सेविंग और इंवेस्टमेंट पर ज्यादा जोर देती हूं।' फ्लोरिडा में मेरी 3 प्रोपर्टी है, जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपए से ज्यादा है।
बचत का तरीका भी बताया
एलेक्जेंड्रा ने बचत करने का तरीका भी बताया। इसमें कीफायती दुकानों से शॉपिंग करना, डिस्काउंट वाली फ्लाइट्स में सफर करना, प्रॉपर्टी खरीदकर उसे रेंट पर देना और रेंट से अगली प्रॉपर्टी की सेविंग, खाना-पीना भी हैप्पी आवर्स में करना, कैब या टैक्सी का इस्तेमाल 5 किमी से ज्यादा दूरी पर ही करना शामिल है।
यह भी पढ़ें - इस शख्स की हैं 9 पत्नियां, प्यार करने के लिए बनाया खास 'टाइम टेबल', फिर कुछ ऐसा जानकर आप भी चौंक जाएंगे
Updated on:
30 Apr 2022 04:48 pm
Published on:
30 Apr 2022 04:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
