30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल से पत्नी ढूंढ रहा था 36 इंच का ये शख्स, फिर एक दिन अचानक

दुनियाभर में वैसे तो कई अनोखी शादियां होती रहती हैं लेकिन बीते दिनों मध्यप्रदेश में एक सबसे अनोखी शादी देखने को मिली।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vineet Singh

Mar 19, 2019

tiny bride and groom

रब ने बना दी जोड़ी, जब 36 इंच के दूल्हा-दुल्हन ने रचाई शादी तो उमड़ पड़ी भीड़

नई दिल्ली: ऐसा कहा जाता है कि भगवान हर शख्स की जोड़ी बनाकर भेजता है फिर चाहे वो शख्स अमीर हो गरीब हो इस बात से फर्क नहीं पड़ता है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश madhya pradesh के खंडवा में बीते दिनों एक अनोखी शादीWeird Wedding हुई है जिसे देखने के लिए अच्छी खासी भीड़ उमड़ी थी।

पैसे मांग रहा था शख्स तो महिला ने रख लिया नौकरी पर लेकिन फिर दो हफ्ते बाद...

आपको बता दें कि खंडवा के पुनासा गांव में रहने वाले 36 साल के धनेश राजवैद्य पिछले 10 सालों से अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे थे लेकिन उन्हें जीवनसाथी मिल नहीं पा रहा था और इसके पीछे एक बड़ी वजह थी, दरअसल धनेश की लम्बाई महज 36 इंच यानी 3 फ़ीट है और इसी वजह से उन्हें जीवनसाथी ढूंढने में दिक्कत आ रही थी। बता दें कि धनेश सरकारी नौकरी करते हैं।

खेल-खेल में बैटरी खा गया 14 महीने का बच्चा, आंत में जाते ही फट गयी और फिर...

इसके बाद एक दिन उन्हें पता चला कि निमाड़ पश्चिमी इलाके में उन्हीं की तरह एक 36 इंच की लड़की है जिसकी शादी नहीं हुई है। बस फिर क्या था, धनेश ने फ़ौरन ही इस लड़की से मिलने का फैसला किया जल्दी ही शादी की बात चलाई गयी। धनेश की शादी चेतना शर्मा नाम की लड़की से हुई है। चेतना एक पढ़ी लिखी लड़की है और यही वजह है कि धनेश ने देर ना करते हुए चेतना से शादी करने का फैसला ले लिया। चेतना धनेश से 8 साल छोटी हैं और उन्होंने इकोनॉमिक्स में एमए है किया है। अब चेतना और धनेश की शादी हो चुकी है और ये दोनों सामान्य ज़िंदगी जी रहे हैं।