24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मां से नाराज़ 5 साल का बच्चा SUV लेकर भागा, पुलिस के पकड़ने पर बताया – दूसरे शहर कार (Lamborghini ) ख़रीदने जा रहा था

हाइवे पुलिस ( Highway Patrol Police ) को पहले लगा कि कोई नौसिखिया ड्राइवर ( Driver ) गाड़ी चला रहा होगा लेकिन जब उन्होंने कार को रोका तो पुलिस वालों के होश ही उड़ गए।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 06, 2020

02c12ff4-122f-4b66-a7e6-c03a764c8a1b.jpeg

Highway Patrol Police

नई दिल्ली। एक पांच साल के बच्चे ने अपनी हसरत पूरी करने के लिए ऐसी हरकत की जिसके बारे में सुनकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा। जी हां एक पाँच वर्षीय लड़के को यूटा में अपने माता-पिता की कार चलाते हुए पकड़ा गया। दरअसल ये बच्चा लेम्बोर्गिनी खरीदने के लिए कार ड्राइव कर कैलिफोर्निया जा रहा था।

हाइवे पेट्रोल पुलिस ( Highway Patrol Police ) ने जब कार को दौड़ते हुए देखा तो पहले उन्हें लगा कि कोई नौसिखिया हाइवे पर गाड़ी दौड़ा रहा है। लेकिन जब पुलिस ने कार को रोका तो सभी भौचक्कें रह गए।इसके बाद पुलिस ने बच्चे से पूछताछ शुरू की।

ठेका खुलते ही एक शख्स ने खरीदी ₹50,841 की शराब, बिल ने मचाया सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बच्चा लक्जरी स्पोर्ट्स कारों ( Sports Car ) का तगड़ा शौकीन है। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ बहस करने के बाद घर से चला गया, क्योंकि उन्होंने उसके लिए लेम्बोर्गिनी खरीदने से इनकार कर दिया।

ऐसे में उसने खुद दूसरे शहर जाकर कार खरीदने का फैसला किया। इस बच्चे के जुनून को देखकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई लोगों ने कहा कि एक दिन यह जरूर लेम्बोर्गिनी का मालिक होगा। वहीं कुछ लोगों ने बच्चे की इस हरकत को बेहुदा करार दिया।

बेटी की मौत के बावजूद मां ने निभाया अपना फर्ज, हर कोई कर रहा हैं तारीफ

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो फुटेज ( Video Footage ) में अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "आप कितने साल के हैं? लड़का सीट के बहुत किनारे पर बैठा था ताकि पैडल तक पहुँच सके। हालांकि अच्छी खबर ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।