
Highway Patrol Police
नई दिल्ली। एक पांच साल के बच्चे ने अपनी हसरत पूरी करने के लिए ऐसी हरकत की जिसके बारे में सुनकर कोई भी दांतों तले उंगली दबा लेगा। जी हां एक पाँच वर्षीय लड़के को यूटा में अपने माता-पिता की कार चलाते हुए पकड़ा गया। दरअसल ये बच्चा लेम्बोर्गिनी खरीदने के लिए कार ड्राइव कर कैलिफोर्निया जा रहा था।
हाइवे पेट्रोल पुलिस ( Highway Patrol Police ) ने जब कार को दौड़ते हुए देखा तो पहले उन्हें लगा कि कोई नौसिखिया हाइवे पर गाड़ी दौड़ा रहा है। लेकिन जब पुलिस ने कार को रोका तो सभी भौचक्कें रह गए।इसके बाद पुलिस ने बच्चे से पूछताछ शुरू की।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह बच्चा लक्जरी स्पोर्ट्स कारों ( Sports Car ) का तगड़ा शौकीन है। बच्चे ने पुलिस को बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ बहस करने के बाद घर से चला गया, क्योंकि उन्होंने उसके लिए लेम्बोर्गिनी खरीदने से इनकार कर दिया।
ऐसे में उसने खुद दूसरे शहर जाकर कार खरीदने का फैसला किया। इस बच्चे के जुनून को देखकर सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई लोगों ने कहा कि एक दिन यह जरूर लेम्बोर्गिनी का मालिक होगा। वहीं कुछ लोगों ने बच्चे की इस हरकत को बेहुदा करार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो फुटेज ( Video Footage ) में अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि "आप कितने साल के हैं? लड़का सीट के बहुत किनारे पर बैठा था ताकि पैडल तक पहुँच सके। हालांकि अच्छी खबर ये रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ।
Published on:
06 May 2020 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
