17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केरल में पैदा दुनिया का सबसे बड़ा कटहल, Guinness World Records में हो सकता है दर्ज

ये है दुनिया का सबसे बड़ा कटहल (world biggest Jackfruit) वजह से 50 किलो से भी अधिक

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

May 14, 2020

world_biggest_jackfruit.jpg

नई दिल्ली। कटहल (Jackfruit) को सब्जी और फल दोनों में गिना जाता है। आकार में ये सभी से बड़ा होता है लेकिन क्या आपको पता ये कितना बड़ा तक हो सकता है? हाल ही में केरल में 51.4 KG का कटहल (world biggest Jackfruit) मिला है।

Amitabh Bachchan को पसंद आई बच्चों की शिकंजी, शेयर किया मजेदार वीडियो

इसे अबतक का सबसे बड़ा कटहल माना जा रहा है। इतना ही नहीं इसको पैदा करने वाले किसान इसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज करवाने की बात कर रहे हैं।

क्योंकि इससे पहले जो कटहल के नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड है उसका वजन 42.7 किलोग्राम था। ऐसे में इस कटहल को दुनिया का सबसे बड़ा कटहल माना जा रहा है।

Coronavirus के चलते जानिए कितने बार करें बालों में शैंपू

ये अनोखा कटहल कोल्लम के एडामुक्कल गांव में पैदा हुआ है। इस गजब के कटहल के मालिक जॉनकुट्टी ने बताया कि कटहल का वजन 51.4 किलोग्राम से अधिक है और लंबाई में 97 सीएम है।

उन्होंने कहा कि अबतक सबसे भारी कटहल का वजन 42.72 किलोग्राम जो पुणे में पाया गया था। इसलिए मैंने गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स और लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के लिए आवेदन किया है।

क्या है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स?

गिनीज विश्व रिकॉर्ड में पृथ्वी के किसी भी कोने का व्यक्ति, यदि प्रतिभावान हो तो अपना नाम दर्ज करा कर विश्व स्तर पर अपना नाम दर्ज करवा सकता है। इसकी शुरुआत साल 1958 में हई थी। यह विश्व रिकॉर्ड वर्ष 1998 तक ‘द गिनीज बुक ऑफ़ रिकॉर्ड’ ( Guinness Book of World Record) के नाम से चला और इसके बाद इसका नाम ‘द गिनीज बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ ( Guinness of World Record) हो गया।