
बच्ची ने होमवर्क कॉपी में लिखी ऐसी गंदी बात, जिसे देख मां-बाप सहित टीचर आए सदमे में
नई दिल्ली। कैसा लगा होगा उन माता पिता को जिनकी बच्ची ने अपनी नोटबुक में पूरे परिवार को खतम कर देने की बात कही थी। 7 साल की बच्ची ने अपनी होमवर्क कॉपी में ऐसी बात लिख दी जिसे पढ़कर उसके माता पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बच्ची की कॉपी चेक करते समय उसमें यह लिखा पाया कि 'जहर देकर पूरे परिवार को खत्म कर दूंगी'। जानकारी के लिए बता दें यह मामला ब्रिटेन के कॉर्नवॉल के गिनीसलेक का है जहां एक मां जिसका नाम स्टेफनी फरनियोक्स ने सोशल मीडिया पर पानी बेटी के किए कारनामे को साझा किया। स्टेफनी ने अपने बच्ची द्वारा लिखी होमवर्क कॉपी की फोटो सोशल मीडिया पर डालते हुए लोगों से सवाल पूछा कि 'क्या उन्हें डरना चाहिए?'
जानकारी के लिए बता दें कि 7 साल की बच्ची ने अपनी होमवर्क कॉपी में लिखा था कि, "मार्च में मुझे जहर मिला, जिससे मैं तुम्हें खत्म कर दूंगी।" बच्ची को दिए गए होमवर्क में उसे उस जगह दिए गए कुछ शब्दों से एक वाक्य का निर्माण करने का अभ्यास करना था। दिए गए शब्दों में poison यानि जहर भी था। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टेफनी फरनियोक्स बच्ची की कॉपी में लिखे वो शब्द देखकर डर गईं लेकिन फिर वो सोचने लगी कि जो उनकी बच्ची ने लिखा वो क्रिएटिव था। बता दें कि, 4 साल की एक और बच्ची कि मां स्टेफनी ने अपनी बड़ी बेटी के इस कारनामे के बारे में अपने पति को बताया उनके पति ने इस मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लेने को कहा, क्योंकि जहर शब्द पहले ही दिए गए शब्दों में मौजूद था। स्टेफनी ने अपनी पोस्ट पर एक और कैप्शन डालते हुए लिखा कि, 'सिर्फ आपके बच्चे ही विचित्र नहीं हैं।' स्टेफनी ने बताया कि, इस बात के बारे में उन्होंने अपनी बच्ची से कुछ नहीं पुछा है वह इस बात को लेकर अपनी बच्ची को डराना नहीं चाहती हैं।" बता दें कि इस बच्ची का ये कारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Published on:
07 Jul 2018 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
