22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बुरी आत्माओं से बचाने के लिए दुधमुंहे के साथ बर्बरता, X-ray रिपोर्ट देख कांप गई सबकी रूह

परिवार अपने रिश्तेदारों के किसी कृत्य से भयभीत नजर आ रहा था बता दें कि बच्चे की इस हालत के पीछे काला जादू जैसी कोई चीज है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 07, 2018

Family shocked after 10 needles found in infants body

बुरी आत्माओं से बचाने के लिए दुधमुंहे के साथ बर्बरता, X-ray रिपोर्ट देख कांप गई सबकी रूह

नई दिल्ली। ताजिकिस्तान में एक नौ महीने के बच्चे का परिवार तब भयभीत हो गया जब बच्चे के एक्स-रे में यह बात सामने निकलकर आई कि उसकी खोपड़ी, नाक, पैर, गर्दन और छाती में दस सुई फंसी हुई हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शिशु जो अपने जीवन के लिए लड़ रहा है, उसे अपनी मां द्वारा उसके शरीर में एक सुई मिलने के बाद अस्पताल ले जाया गया।

डॉक्टरों को लग रहा था कि बच्चे, मुदासिर करीमोव के साथ कोई दुर्घटना हुई होगी लेकिन परिवार अपने रिश्तेदारों के किसी कृत्य से भयभीत नजर आ रहा था। बता दें कि बच्चे की इस हालत के पीछे काला जादू जैसी कोई चीज है। परिवार ने बताया कि बच्चे के शरीर में सुइयों को 'दुष्ट आत्माओं को दूर करने' के लिए सुइयों को डाला गया होगा।

चलती बस में ऐसा काम करते पकड़ी गई दो महिला टीचर, सच से उठा पर्दा तो उड़े होश

जानकरी के लिए बता दें यह घटना ताजिक की राजधानी दुशान्बे की है जहां कराबोलो अस्पताल के सर्जन जो बच्चे को ऑपरेट थे, वे 10 में से 6 सुइयों को हटाने में सक्षम हो गए थे। अस्पताल के हेड डॉक्टर शुख्रत चोरिएव ने बताया कि, 'सुई नई नहीं थीं। वे काफी समय से बच्चे के सहरीर के अंदर थीं और पुराणी हो चुकी थीं।' सर्जन ने कहा, 'हमने खोपड़ी और पेट में सुइयों को छुआ नहीं है, क्योंकि अगर ऐसा कतरते तो सर्जरी बहुत लंबी हो जाती।'

बता दें कि, मिली 10 सुइयों में से दो सिलाई मशीन की सुइयां भी हैं, जबकि बच्चे की दादी माखफिरत खासनोवा ने कहा कि लड़के के मसूड़ों से मिली सुई नुकीली नहीं थी। डॉ चोरिएव ने कहा कि, पिछले साल एक लड़के के शरीर से 16 सुइयां बरामद होने के बाद उसकी मौत हो गई हटी। इस मामले में अस्पताल प्रसाशन का कहना है कि, 'हमारा काम सुइयों को हटाना है। पुलिस तय करेगी कि यह क्यों हुआ और कैसे हुआ।'