25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को फ्रिज से मिली 25 साल पुरानी पेस्ट्री, सोशल मीडिया पर बनी लोगों के आकर्षण का केंद्र

माइकल पैट्रिक ( Michael Patrick ) ने ट्विटर पर अपने फ्रीजर से पफ पेस्ट्री के पैकेट की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि ये पेस्ट्री मेरे छोटे भाई की तुलना में ज्यादा पुरानी है।

2 min read
Google source verification
25 year old puff pastry

25 year old puff pastry

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों बड़ी ही हैरान कर देने वाली सुर्खियां बटोर रही है। दरअसल एक महिला को अपने फ्रिज में 25 साल पुरानी पफ पेस्ट्री ( Puff Pastry ) मिली। आयरलैंड ( Ireland ) के एक व्यक्ति ने पफ पेस्ट्री की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा भी की है।

पफ पेस्ट्री पर इस्तेमाल करने की आखिरी तारीख 'मार्च 95' लिखी। इसके बावजूद भी इस पेस्ट्री को खोजने वाली महिला ने इसे कूड़ेदान में फेंकने की बजाय खाना ज्यादा बेहतर समझा। यह पेस्ट्री महिला को तब मिली जब वो लॉकडाउन में फ्रिज की सफाई कर रहे थे।

पीएम के भाषण के बाद हिल गई सोशल मीडिया की दुनिया, वायरल हुए कई मजेदार Memes

माइकल पैट्रिक ( Michael Patrick ) ने ट्विटर पर अपने फ्रीजर से पफ पेस्ट्री के पैकेट की तस्वीर साझा की। उन्होंने लिखा कि ये पेस्ट्री मेरे छोटे भाई की तुलना में ज्यादा पुरानी है। पैट्रिक ने ट्वीट किया कि डिश ओवन में है, जब तक पेस्ट्री तैयार होती तब तक लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच चुका था।

माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट पर पेट्रिक ( Patrick ) का यह ट्वीट ( Tweet ) काफी तेजी से वायरल ( Viral ) हो गया। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर पोस्ट करने के बाद उन्हें 100k से अधिक लाइक ( Likes ) और 17k रीट्वीट ( Retweets ) मिल चुके थे।

कोविड -19 सिर्फ एक श्वसन रोग नहीं बल्कि यह पूरे शरीर पर हमला करता है

सोशल मीडिया पर ये खबर ( News ) जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इतनी पुरानी पेस्ट्री ( Pastry ) का आपके फ्रिजर ( Freezer ) में मिलना सच में हैरत में डाल रहा है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं।