24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक शख्स ने शादी करने के लिए 850 किलोमीटर चलाई साइकिल, फिर भी अरमानों पर फिरा पानी

एक शख्स ने 850 किलोमीटर की लंबी दूरी साइकिल से इसलिए तय की, ताकि वो तयशुदा तारीख पर शादी कर सकें।

less than 1 minute read
Google source verification
A Man cycled 850 kilometers to get married

A Man cycled 850 kilometers to get married

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने दुनियाभर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। देश में तेजी से बढ़ते संक्रमण की चैन तोड़ने के लिए इन दिनों देशव्यापी लॉकडाउन है। ऐसे में देशभर के पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद हैं। जिसाका असर लोगों की जिंदगी पर भी पड़ रहा है।

इन सब मुश्किलों के बीच एक युवक ने 850 किलोमीटर का लम्बा सफर साइकिल ( Cycle ) से इसलिए तय कर डाला क्योंकि उसकी शादी होनी थी। हालांकि 6 दिन में 850 किलोमीटर की दूरी तो उसने तय कर ली लेकिन फिर भी उसकी शादी तो नहीं हो सकी।

कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर के चेहरे का रंग पड़ा काला, दुनिया फोटो देखकर हुई हैरान

दरअसल सोनू नाम के इस शख्स की गत 15 अप्रैल को शादी होनी थी। सोनू ने बताया कि एक अप्रैल को गांव तथा आसपास के 11 साथियों के साथ लुधियाना पंजाब से साइकिल लेकर गांव के लिए निकले। यह लोग लुधियाना में टाइल्स ( Tiles ) लगाने का काम करते थे।

सोनू ने बताया कि शादी में आने के लिए उन्होंने ट्रेन का रिजर्वेशन भी कराया था। लॉकडाउन होने के कारण ट्रेन बंद हो गई तो वह साथियों के साथ साइकिल से ही घर चल दिए। जब छह अप्रैल को यह लोग गोंडा पहुंचे तो वहां इनके सात साथियों को प्रशासन ने रोक लिया।

घोड़े के साथ मज़ाक पड़ा महंगा, पड़ी ऐसी दुलत्ती मुंह के बल नीचे गिरा शख्स...देखें वायरल वीडियो

बलरामपुर शहर में घुसते ही प्रशासन ने इन्हें रोक लिया और थर्मल ( Thermal ) स्क्रीनिंग करने के बाद इसी जगह पर क्वारंटीन कर दिया। सोनू का कहना है कि अगर वह वक़्त पर अपने घर पहुंच गए होते तो दो-चार लोगों के साथ ही जाकर शादी की रस्म पूरी कर सकते थे।