
Lockdown Impact
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) यूं तो कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग पूरी एहतियात के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हैं। ऐसा ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में देखने को मिला जहां एक शख्स पिछले 50 दिनों से कार के अंदर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है।
दरअसल शहनवाज ( Shahnawaz ) नाम के इस शख्स को रिश्तेदारों ने घर से निकाल दिया था। इसलिए उसने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया। शाहनवाज कार में ही खाता है, कार में ही सोता है और कार में ही नमाज भी अदा करता है। रोजे के दौरान कुछ मिला तो सहरी-इफ्तार कर लिया, नहीं तो कई बार भूखे ही सो गया।
शाहनवाज बिजनौर ( Bijnor ) का रहने वाला है। वो अपनी बहन के यहां रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है।लॉकडाउन लगते ही जीजा ने घर से भगा दिया। ऐसे में शहनवाज समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे? लेकिन मालिक ने उसे रहने के लिए कार दे दी।
शहनवाज पिछले 50 दिनों से कार ( Car ) में ही रह रहा है क्योंकि लॉकडाउन के समय से ही कार खराब है। शहनवाज ने बताया कि लॉकडाउन में वह अपने घर वापस नहीं जा पाया। इसलिए मालिक ने उसे अपनी कार दे दी और इसलिए अब वह इसी कार को अपने घर की तरह इस्तेमाल कर रहा है।
हालांकि खाने-पीने का बंदोबस्त शहनवाज को ही करना पड़ता है। शहनवाज पिछले 50 दिनों से अपने पड़ोसियों से मांग कर और सरकार द्वारा बांटे जा रहे खाना खाकर अपना गुजारा कर रहा है। रमजान के इन दिनों में शहनवाज कार में रहकर ही रोजा भी रख रहा है।
Published on:
14 May 2020 10:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
