23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लॉकडाउन में जीजा ने घर से निकाला तो कार को बना लिया अपना आशियाना

शहनवाज ( Shahnawaz ) सीलमपुर में अपनी बहन ( Sister ) के यहां रहकर ड्राइवर ( Driver ) की नौकरी करता है। लेकिन लॉकडाउन में जीजा ने घर से भगा दिया ऐसे में शहनवाज ने कार ( Car ) को ही अपना घर बना लिया।

2 min read
Google source verification
Lockdown Impact

Lockdown Impact

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) यूं तो कई लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन चुका है। लेकिन इसके बावजूद भी कई लोग पूरी एहतियात के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने में लगे हैं। ऐसा ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में देखने को मिला जहां एक शख्स पिछले 50 दिनों से कार के अंदर रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहा है।

दरअसल शहनवाज ( Shahnawaz ) नाम के इस शख्स को रिश्तेदारों ने घर से निकाल दिया था। इसलिए उसने अपनी कार को ही अपना घर बना लिया। शाहनवाज कार में ही खाता है, कार में ही सोता है और कार में ही नमाज भी अदा करता है। रोजे के दौरान कुछ मिला तो सहरी-इफ्तार कर लिया, नहीं तो कई बार भूखे ही सो गया।

कोरोना की वजह से जा सकती है अगले 6 महीने में 2.53 लाख मासूमों की जान, नए शोध में किया गया दावा

शाहनवाज बिजनौर ( Bijnor ) का रहने वाला है। वो अपनी बहन के यहां रहकर ड्राइवर की नौकरी करता है।लॉकडाउन लगते ही जीजा ने घर से भगा दिया। ऐसे में शहनवाज समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करे? लेकिन मालिक ने उसे रहने के लिए कार दे दी।

शहनवाज पिछले 50 दिनों से कार ( Car ) में ही रह रहा है क्योंकि लॉकडाउन के समय से ही कार खराब है। शहनवाज ने बताया कि लॉकडाउन में वह अपने घर वापस नहीं जा पाया। इसलिए मालिक ने उसे अपनी कार दे दी और इसलिए अब वह इसी कार को अपने घर की तरह इस्तेमाल कर रहा है।

लॉकडाउन के बाद चीन में खुले स्कूल, बच्चों के क्लास रूम में जाने से पहले बरती जा रही हैं खास सावधानी, देखें Viral Video

हालांकि खाने-पीने का बंदोबस्त शहनवाज को ही करना पड़ता है। शहनवाज पिछले 50 दिनों से अपने पड़ोसियों से मांग कर और सरकार द्वारा बांटे जा रहे खाना खाकर अपना गुजारा कर रहा है। रमजान के इन दिनों में शहनवाज कार में रहकर ही रोजा भी रख रहा है।