
एक बड़े हादसे में इस एयर होस्टेस ने नहीं खोया धैर्य, बिलकुल एक हीरो की तरह बचाई कई लोगों की जान
नई दिल्ली। 34 वर्षीय एयर होस्टेस तातयाना कसाटकिना की सोशल मीडिया ( social media ) पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ दिनों पहले रूस ( Russia ) के एरोफ्लॉट जेट के क्रैश में लगभग 41 यात्रियों की मौत हो गई लेकिन एयर होस्टेस ( Air Hostess ) तातयाना कसाटकिना ने अपनी सूझबूझ से कई जानें बचा लीं। एरोफ्लॉट जेट का वह हादसा बेहद डरावना था। आग आ गोला बना वह विमान जहां कई ज़िंदगियां निगल रहा था वहीं तातयाना बचे यात्रियों की जान बचाने के लिए उनके कॉलर से पकड़कर उन्हें विमान से बहार फेंक रही थीं। इतने भयानक समय में भी तातयाना को लोगों की परवाह थी।
एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में तातयाना कहती हैं "हादसे के दौरान सब तरह अफरातफरी मची हुई थी। कुछ लोग जहां अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे वहीं कुछ लोगों को उस समय में भी अपने सामान की पड़ी थी। सामान को ले जाने की कोशिश कर रहे लोगों की वजह से रास्ता ब्लॉक हो रहा था। ऐसे में मैंने प्लेन को खाली करने के लिए रास्ते पर खड़े लोगों को धक्का देकर प्लेन से बाहर निकाला।"
हादसे से क्रैश हुआ प्लेन जैसे रुका प्लेन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। हादसे से घबराए यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था ऐसे में तातयाना ने लोगों का कॉलर पकड़कर उन्हें प्लेन से बाहर फेंक दिया। वह एयरक्राफ्ट का रीयर डोर खोलने की कोशिश कर रहे थे ताकि लोगों को विमान से और जल्दी बाहर निकाला जा सके। विमान हादसे में बचे लोग एयर होस्टेस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। हादसे में बचे डिमित्री ख्लेबनी कोव ने कहा, "मैं भगवान और एयर होस्टेस को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे बचा लिया।"
Published on:
08 May 2019 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
