25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एक बड़े हादसे में इस एयर होस्टेस ने नहीं खोया धैर्य, बिलकुल एक हीरो की तरह बचाई कई लोगों की जान

विमान दुर्घटना में एयर होस्टेस ने बचाई कई लोगों की जान आग का गोला बने विमान से लोगों को बाहर निकाल रही थीं तातयाना कसाटकिना विमान हादसे में बचे लोग एयर होस्टेस का कर रहे हैं शुक्रिया अदा

2 min read
Google source verification
air hostess saved passengers from burning plane

एक बड़े हादसे में इस एयर होस्टेस ने नहीं खोया धैर्य, बिलकुल एक हीरो की तरह बचाई कई लोगों की जान

नई दिल्ली। 34 वर्षीय एयर होस्टेस तातयाना कसाटकिना की सोशल मीडिया ( social media ) पर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। कुछ दिनों पहले रूस ( Russia ) के एरोफ्लॉट जेट के क्रैश में लगभग 41 यात्रियों की मौत हो गई लेकिन एयर होस्टेस ( Air Hostess ) तातयाना कसाटकिना ने अपनी सूझबूझ से कई जानें बचा लीं। एरोफ्लॉट जेट का वह हादसा बेहद डरावना था। आग आ गोला बना वह विमान जहां कई ज़िंदगियां निगल रहा था वहीं तातयाना बचे यात्रियों की जान बचाने के लिए उनके कॉलर से पकड़कर उन्हें विमान से बहार फेंक रही थीं। इतने भयानक समय में भी तातयाना को लोगों की परवाह थी।

रेड क्रॉस डे की कुछ दुर्लभ तस्वीरें, जो बताती हैं कि महिलाएं किसी से कम नहीं

एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में तातयाना कहती हैं "हादसे के दौरान सब तरह अफरातफरी मची हुई थी। कुछ लोग जहां अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहे थे वहीं कुछ लोगों को उस समय में भी अपने सामान की पड़ी थी। सामान को ले जाने की कोशिश कर रहे लोगों की वजह से रास्ता ब्लॉक हो रहा था। ऐसे में मैंने प्लेन को खाली करने के लिए रास्ते पर खड़े लोगों को धक्का देकर प्लेन से बाहर निकाला।"

विश्व थैलेसीमिया दिवस 2019- भारत में लाखों बच्चे हैं इस बीमारी का शिकार, तेज़ी से पसार रही है पैर

हादसे से क्रैश हुआ प्लेन जैसे रुका प्लेन को खाली कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। हादसे से घबराए यात्रियों को कुछ समझ नहीं आ रहा था ऐसे में तातयाना ने लोगों का कॉलर पकड़कर उन्हें प्लेन से बाहर फेंक दिया। वह एयरक्राफ्ट का रीयर डोर खोलने की कोशिश कर रहे थे ताकि लोगों को विमान से और जल्दी बाहर निकाला जा सके। विमान हादसे में बचे लोग एयर होस्टेस का शुक्रिया अदा कर रहे हैं। हादसे में बचे डिमित्री ख्लेबनी कोव ने कहा, "मैं भगवान और एयर होस्टेस को शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने मुझे बचा लिया।"