2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी एक साथ प्रेग्नेंट हुईं थी ये 9 नर्से, अब दिया बच्चों को जन्म, तस्वीरें वायरल

एक साथ प्रेग्नेंट हुईं 9 नर्से को हुए बच्चे ( pregnant nurses delivered babies ) बच्चों के साथ महिला नर्सों की फोटो वायरल अमरीका के एक अस्पताल में काम करती हैं ये नर्से

2 min read
Google source verification
pic

नई दिल्ली। कुछ महीने पहले अमरीका ( america ) से 9 नर्सों के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई थी। उस समय यह खबर खूब वायरल हुई थी। लेकिन अब इससे जुड़ी नई खबर सामने आई है। अब उन सभी गर्भवती नर्सों ने बच्चों को जन्म ( pregnant nurses delivered babies ) दे दिया है। बच्चे के जन्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें-ये है 82 लोगों का अनोखा परिवार, खाने पर रोजाना खर्च होता है 25 किलो अनाज

IMAGE CREDIT: Maine Medical Center

इंटरनेंट पर वायरल (viral photo ) इन तस्वीरों में 9 की 9 महिला नर्सें बच्चों को पकड़े नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी वायरल फोटो में 9 बच्चे फर्श पर गोल आकार में लेटे हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

आपको बता दें कि सभी नर्सें अमरीका के एक अस्पताल में लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करती थीं। जब वह गर्भवती हुईं थी तो अस्पताल प्रशासन ने खूद ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें बाधाईयां दी थी।

IMAGE CREDIT: carlymurrayphotography

यह भी पढ़ें-UP के इस कॉन्सटेबल ने किया कमाल, बिना छुट्टी लिए पास की UPSC परिक्षा

मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक जब वे नर्से गर्भवती ( pregnant nurses ) थीं तो वे सब एक दूसरे का ध्यान रखती थीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस बारे में जानकारी देते हुई बताया था कि सभी नर्से एक-दूसरे का ख्याल रखती हैं। अस्पताल प्रशासन इन नर्सों के लिए संजिदा हैं। ये सभी नर्से अस्पताल में काम करती हैं , ये तब तक काम करते रहेंगी जब तक वे सभी मां नहीं बन जाती।

अप्रैल-जुलाई के बीच होने थे बच्चे

IMAGE CREDIT: carlymurrayphotography

जानकारी के मुताबिक सभी नर्सों की अप्रैल-जुलाई के बीच में डिलिवरी होनी थी और ऐसा हुआ भी। अब इन बच्चों की उम्र 3 हफ्ते से लेकर 3.5 महीने तक है।