
नई दिल्ली। कुछ महीने पहले अमरीका ( america ) से 9 नर्सों के प्रेग्नेंट होने की बात सामने आई थी। उस समय यह खबर खूब वायरल हुई थी। लेकिन अब इससे जुड़ी नई खबर सामने आई है। अब उन सभी गर्भवती नर्सों ने बच्चों को जन्म ( pregnant nurses delivered babies ) दे दिया है। बच्चे के जन्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
इंटरनेंट पर वायरल (viral photo ) इन तस्वीरों में 9 की 9 महिला नर्सें बच्चों को पकड़े नजर आ रही हैं। वहीं दूसरी वायरल फोटो में 9 बच्चे फर्श पर गोल आकार में लेटे हुए दिख रहे हैं। इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।
आपको बता दें कि सभी नर्सें अमरीका के एक अस्पताल में लेबर एंड डिलिवरी यूनिट (प्रसव इकाई) में काम करती थीं। जब वह गर्भवती हुईं थी तो अस्पताल प्रशासन ने खूद ही दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा करते हुए उन्हें बाधाईयां दी थी।
मीडियो रिपोर्ट के मुताबिक जब वे नर्से गर्भवती ( pregnant nurses ) थीं तो वे सब एक दूसरे का ध्यान रखती थीं। अस्पताल प्रशासन ने भी इस बारे में जानकारी देते हुई बताया था कि सभी नर्से एक-दूसरे का ख्याल रखती हैं। अस्पताल प्रशासन इन नर्सों के लिए संजिदा हैं। ये सभी नर्से अस्पताल में काम करती हैं , ये तब तक काम करते रहेंगी जब तक वे सभी मां नहीं बन जाती।
अप्रैल-जुलाई के बीच होने थे बच्चे
जानकारी के मुताबिक सभी नर्सों की अप्रैल-जुलाई के बीच में डिलिवरी होनी थी और ऐसा हुआ भी। अब इन बच्चों की उम्र 3 हफ्ते से लेकर 3.5 महीने तक है।
Updated on:
21 Aug 2019 03:02 pm
Published on:
21 Aug 2019 02:40 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
