10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Amrish Puri Birthday: अपनी पहली ही फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गए थे मोगेम्बो, लेबर मिनिस्ट्री में काम करके किया था गुजारा

Amrish Puri Birthday: Bollywood के महान अभिनेता Amrish Puri का आज जन्मदिन है। Punjab के नवाशहर में साल 1932 को अमरीश पुरी का जन्म हुआ था। फिल्म के Screen Test में फेल होने के बाद अभिनेता अमरीश पुरी ने लेबर मिनिस्ट्री में भी काम किया था।

2 min read
Google source verification
Amrish Puri Birthday: अपनी पहली ही फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गये थे मुगेंबो, labour ministry में काम करके किया था गुजारा

Amrish Puri Birthday: अपनी पहली ही फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गये थे मुगेंबो, labour ministry में काम करके किया था गुजारा

नई दिल्ली। अपनी जानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज़ और कुशल कार्यशैली के दम पर अभिनेता अमरीश पुरी ( Amrish Puri ) ने हीरो और विलेन दोनों के रूप में ज़बरदस्त काम किया। आज दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का जन्मदिन है। 22 जून साल 1932 को पंजाब ( Punjab ) के नवांशहर में उनका जन्म हुआ था। अभिनेता अमरीश पुरी के नेगेटिव किरदार आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आज हम आपके साथ उन्ही के जीवन कााा एक खास क़िस्सा साझा करेंगे।

फेक अलर्ट: महिला ने दिया 17 बच्चों को एक साथ जन्म, मामला जान हर कोई हैरान

फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता अमरीश पुरी असल जिंदगी में इसके बिलकुल विपरीत थे। घर में उनका स्वभाव एक आम व्यक्ति के जैसा ही था। शिमला से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और वहीं से फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए गेयटी थिएटर का रुख किया। कुछ फिल्माें में अमरीश पुरी ने पाॅॅॅजिटिव रोल भी निभाए। अपनी आवाज़ को बुलंद बनाने के लिए अमरीश पुरी रोज़ाना 3 घंटे तक प्रेक्टिस किया करते थे और इसी वजह से उनकी आवाज़ इतनी प्रभावी हुई थी।

10.9 करोड़ डॉलर में हुई शाही भारतीय गहनों की रिकॉर्ड तोड़ नीलामी, जानें क्या-क्या हुआ नीलम

अभिनेता अमरीश पुरी ने फिल्मों में आने के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और इसी स्क्रीन टेस्ट ( screen test ) में वो फेल हो गए जिसके बाद उन्होने Ministry of Labour में काम किया। यहीं काम करके उन्होंने अपना गुजारा किया लेकिन उस दौरान भी अमरीश पुरी ने थिएटर में काम करना नहीं छोड़ा। अमरीश पुरी थिएटर से जुड़े रहे और हिंदी सिनेमा में उन्होंने करीब 400 फिल्मों में अभिनय किया। Labour Ministry में काम करते समय अमरीश पुरी को उर्मिला दिवेकर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली। 72 साल की उम्र में 12 जनवरी साल 2005 को ब्लड कैंसर की वजह से अभिनेता अमरीश पुरी का निधन हो गया।

फेक अलर्ट: पाकिस्तान ने कहा 'नहीं चाहिए कश्मीर हमें दे दो विराट कोहली'! जानें क्या है सच्चाई