
Amrish Puri Birthday: अपनी पहली ही फिल्म के स्क्रीन टेस्ट में फेल हो गये थे मुगेंबो, labour ministry में काम करके किया था गुजारा
नई दिल्ली। अपनी जानदार एक्टिंग, बुलंद आवाज़ और कुशल कार्यशैली के दम पर अभिनेता अमरीश पुरी ( Amrish Puri ) ने हीरो और विलेन दोनों के रूप में ज़बरदस्त काम किया। आज दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी का जन्मदिन है। 22 जून साल 1932 को पंजाब ( Punjab ) के नवांशहर में उनका जन्म हुआ था। अभिनेता अमरीश पुरी के नेगेटिव किरदार आज भी लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाए हुए हैं। आज हम आपके साथ उन्ही के जीवन कााा एक खास क़िस्सा साझा करेंगे।
फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता अमरीश पुरी असल जिंदगी में इसके बिलकुल विपरीत थे। घर में उनका स्वभाव एक आम व्यक्ति के जैसा ही था। शिमला से उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और वहीं से फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए गेयटी थिएटर का रुख किया। कुछ फिल्माें में अमरीश पुरी ने पाॅॅॅजिटिव रोल भी निभाए। अपनी आवाज़ को बुलंद बनाने के लिए अमरीश पुरी रोज़ाना 3 घंटे तक प्रेक्टिस किया करते थे और इसी वजह से उनकी आवाज़ इतनी प्रभावी हुई थी।
अभिनेता अमरीश पुरी ने फिल्मों में आने के लिए स्क्रीन टेस्ट दिया और इसी स्क्रीन टेस्ट ( screen test ) में वो फेल हो गए जिसके बाद उन्होने Ministry of Labour में काम किया। यहीं काम करके उन्होंने अपना गुजारा किया लेकिन उस दौरान भी अमरीश पुरी ने थिएटर में काम करना नहीं छोड़ा। अमरीश पुरी थिएटर से जुड़े रहे और हिंदी सिनेमा में उन्होंने करीब 400 फिल्मों में अभिनय किया। Labour Ministry में काम करते समय अमरीश पुरी को उर्मिला दिवेकर से प्यार हुआ और दोनों ने शादी भी कर ली। 72 साल की उम्र में 12 जनवरी साल 2005 को ब्लड कैंसर की वजह से अभिनेता अमरीश पुरी का निधन हो गया।
Updated on:
22 Jun 2019 12:06 pm
Published on:
22 Jun 2019 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
