17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिक रहा है एप्पल का पहला कम्प्यूटर, शुरुआती कीमत है 3 करोड़ 39 लाख रुपए

साल 1976 में बनाया गया था Apple-1 computer उस वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर (46 हजार रुपए ) थी

less than 1 minute read
Google source verification
apple-1_computer_sells_for_458711_at_auction_in_boston.jpg

नई दिल्ली। आज को दौर में पुरी दुनिया एप्पल (Apple) के लिए दिवानी है। हम खाने वाले एप्पल की नहीं एप्पल के फोन, लैपटॉप, टैब की बात कर रहे हैं। लोग एप्पल के नई गैजेट आते ही उसे खरीदना चाहते हैं। इस कंपनी को साल 1976 में स्टीव जॉब्स और स्टीव वोजनियाक (Steve Jobs and Steve Wozniak ) ने मिलकर बनाया था।

20 साल से कैद इस कछुए ने अपना घर तलाशने के लिए तय किया 37000km का सफर, पूरी कहानी जान आंखें हो जाएंगी नम

इन दोनों ने सबसे फोन, लैपटॉप, टैब नहीं बल्कि एक कम्प्यूटर बनाया था। नाम रखा गया एप्पल-1 (Apple-1 computer )। ये पहला रेयर फुली फंक्शन वाला कम्प्यूटर था। ये कम्प्यूटर जब बाजार में आया था तो इसने अलग ही इतिहास बनाया था। अब इसे निलाम किया जा रहा है। इसी हफ्ते बोस्टन में एप्पल-1 (Apple-1 computer ) की नीलामी होने वाली है। नीलामी की शुरुआती कीमत 458,711 डॉलर रखी गई है। भारतीयों के लिए ये कीमत 3 करोड़ 39 लाख रुपए होगी।

भारतीय महिला को भारतीय कपड़ों में, भारतीय रेस्टोरेंट में नहीं मिली एंट्री, स्टाफ बोला- ये सब यहां नहीं चलता

ये कंपनी का पहला उत्पाद था जिसे कंपनी ने एप्पल (Apple) नाम के साथ बनाया था। इस कम्प्यूटर के नीलामी के साथ-साथ एप्पल के लाइफटाइम कलेक्शन प्रोडक्ट को नीलाम किया जाएगा। जैसे की स्टीव जॉब्स द्वारा दस्तख़त की गई पावरबुक। इसकी शुरुआती कीमत 12,671 डॉलर (9 लाख 37 हजार रुपए ) रखी गई है। वहीं निऑन एप्पल लोगो 1 लाख 41 हजार रुपए को बेचा जाना है। बता दें एप्पल-1 को साल 1976 में बनाया गया था। उस वक्त इसकी कीमत 666.66 डॉलर (46 हजार रुपए ) थी।