25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गर्मी में इस तरह लोगों की मदद करता है ये ऑटो ड्राइवर, बिना पैसे लिए करता है ये काम

गर्मी के मौसम में बाहर निकलना मुश्किल ऐसे में ये शख्स कर रहा है लोगों की मदद खुद के पैसे से खरीदता है पानी का केन, फ्री में बांटता है पानी

less than 1 minute read
Google source verification
free water service

गर्मी में इस तरह लोगों की मदद करता है ये ऑटो ड्राइवर, बिना पैसे लिए करता है ये काम

नई दिल्ली। मौसम ( Weather ) बदल चुका है. ठिठुरती सर्दी से अब मौसम तेज गर्मी की तरफ बढ़ रहा है। राजाइयों-कंबलों की जगह अब पंखें, कूलर और एसी ( AC ) ने ले ली है। वहीं चिलचिलाती धूप में बाहर निकलना किसी चुनौती से कम नहीं हो रहा। ऐसे में बाहर जाने के बाद प्यास लगना लाजमी है । हालांकि, कुछ लोग अपने साथ पानी की बोतल ले कर जरूर चलते हैं लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऐसा नहीं करते। ऐसे में बाहर से पानी या तो खरीदना पड़ता है या फिर किसी प्याऊ का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन अगर आप हैदराबाद ( Hyderabad ) में हैं तो आपको बाहर पानी की चिंता करने की जरूरत नहीं है।

दरअसल, हैदराबाद में रहने वाले 45 साल के शेख सलीम ( Sheikh Salim ) जो कि पेश से जरूर ऑटो ड्राइवर हैं, लेकिन इस तेज गर्मी में वो लोगों की प्यास बुझाने का काम भी करते हैं। हर रोज सलीम घर से सुबह 9 बजे निकलते हैं और शाम 6 बजे तक ऑटो चलाते हैं। वो अपने साथ एक छोटा सा वॉटर कूलर ( water Cooler ) लेकर घर से निकलते हैं और जहां भी उनको प्यासे लोग दिखते हैं वो उन्हें पानी पिलाते हैं। इन प्यासे लोगों में राह चलते लोग, भीख मांगने वाले लोग, ट्रैफिक पुलिस ( Traffic Police ) समेत कई अन्य लोग शामिल हैं।

सलीम हर किसी को पानी पिलाते हैं, जिसके लिए वो हर रोज 20 लीटर पानी खरीदते हैं। जो कोई भी सलीम को हाथ देता है सलीम ऑटो रोककर उसे पानी पिलाते हैं। इतनी चिलचिलाती धूप में सलीम जो काम कर रहे हैं वो किसी पुण्य से कम नहीं दिखता। ऐसे में उन्हें लोगों की दुआ मिलना भी लाजमी है।