26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Memes: हाथी पर योगा करते हुए गिरे रामदेव, लोगों ने कहा- ‘बाबा कूदे हैं भई, गिरे थोड़े ही हैं’

इन दिनों सोशल मीडिया पर बाबा रामदेव (Baba Ramdev) का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बाबा हाथी पर योग करते नजर आ रहे हैं। लेकिन फिर अचानक हाथी (baba ramdev elephant falls video viral) हिलता है जिससे योगमुद्रा करते हुए बाबा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर जाते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Oct 14, 2020

Baba Ramdev Elephant Falls Video Viral Funny Memes And Jokes

Baba Ramdev Elephant Falls Video Viral Funny Memes And Jokes

नई दिल्ली। योगगुरु स्वामी रामदेव (baba ramdev ) की की उम्र के साथ उनकी फुर्ती भी बढ़ रही है। यही वजह है कि बाबा कहीं भी योगा करने लगते हैं। हाल ही में बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसमें वे मथुरा के महावन स्थित रमणरेती आश्रम में हाथी के उपर बैठ कर योगा कर रहे थे हालाँकि इस दौरान वो गिर भी पड़ते हैं। लेकिन गिरने के बाद फौरन खुद उठ कर चलने लगे। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल (baba ramdev elephant falls video viral) होने के बाद बाबा ट्विटर पर टैंड करने लगे। कई लोग बाबा को इसके लिए ट्रोल करने लगे तो कुछ लोग उनके वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

ब्रह्माण्ड का अलसुलझा रहस्य है ब्लैक होल, इसी को समझाने के लिए 3 वैज्ञानिकों को मिला नोबेल अवार्ड

पहले वीडियो देख लें

वीडियो में दिख रहा है कि बाबा रामदेव हाथी की पीठ पर बैठकर योगा कर रहे हैं, तभी अचानक हाथी चल पड़ता है। इससे बाबा का बैलेंस बिगड़ जाता है और वे हाथी से नीच गिर जाते हैं। हालांकि उनको देखर लगता है कि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। वो गिरते ही उठकर खड़े हो गए और फिर हंसने लगते हैं।

वीडियो पर आए मजेदार कमेंट्स

बाबा रामदेव के इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाथी से कूदे हैं भई, गिरे थोड़े ही हैं!

एक दूसरे यूजर ने लिखा ब्रेकिंग न्यूज़ कंगना रनौत ने अपना लकड़ी का घोड़ा बाबा को योगा करने के लिए दिया है।

देखें और लोगों ने क्या कहा