
भीख नहीं दी तो कांग्रेस को वोट दे दूंगा, जानिए इस भिखारी की तस्वीर की सच्चाई
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 की शुरुआत हो चुकी है। इस चुनाव में राजनीतिक पार्टियां लोगों से मतदान करने की उम्मीद कर रही हैं लेकिन इस बीच एक भिखारी की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो लोगों से ऐसी बात बोल कह रहा है जिसके बारे में आपको भी जानकर हैरानी होगी।
ये है तस्वीर की सच्चाई
जानकारी के मुताबिक़ इस तस्वीर में एडिटिंग ( editing ) की गई है और ये काफी पुरानी तस्वीर है। इस शख्स की असल तस्वीर में ऐसी कोई भी तख्ती मौजूद नहीं है और जिस तरह से इस पर कुछ लिखा गया है उसे देखकर साफ़ पता चल रहा है कि एडिटिंग की मदद से इसे लिखा गया है। खैर चुनावी सीजन में सोशल मीडिया पर ऐसी तस्वीरों की भरमार हो जाती है और कई बार लोग ऐसी तस्वीरों की हकीकत जाने बगैर इन्हें शेयर करने लगते हैं।
इस बुज़ुर्ग की तस्वीर को इतनी बारीकी से एडिट किया गया है कि कोई भी पहली नज़र में इसे देखकर चौंक जाएगा। बता दें कि ऐसी तस्वीरें कई बार शरारती तत्व डाल देते हैं जिसकी वजह से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो जाती है।
Published on:
11 Apr 2019 05:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
