
Probe Sought After Video of Bihar SP Putting 5 Junior Cops in Lockup Goes Viral
बिहार के नवादा जिले में थाने के पुलिसकर्मियों को ही हवालात में बंद करने का मामला सामने आया है। यह घटना 8 सिंतबर, गुरुवार रात नवादा जिले के एक थाने में उस समय हुई, जब पुलिस अधीक्षक (SP) गौरव मंगला तीन सहायक उप निरीक्षकों (ASI) और दो उप निरीक्षकों (SI) के प्रदर्शन से असंतुष्ट नजर आए। इस घटना की एक वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वीडियो सामने आने के बाद से पुलिस विभाग में हलचल मची हुई है और पुलिस एसोसिएशन ने SP के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मिली जानकारी के मुताबिक नवादा के एसपी गौरव मंगला बीते गुरुवार रात करीब 9 बजे नगर थाने में मामलों की रिव्यू के लिए पहुंचे थे। वहां काम में लापरवाही पाए जाने और एक मामले का समय से निपटारा नहीं करने से नाराज SP ने 5 पुलिसकर्मियों को लॉकअप में किया। थाने के लॉकअप में बंद पांचों पुलिसकर्मियों का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में पांचों पुलिसकर्मियों को लॉकअप के अंदर एक-दूसरे से बात करते देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक एसपी ने इन पुलिसकर्मियों को 2 घंटों तक लॉकअप में बंद रखा। आरोपों के मुताबिक नगर थाना के पांच पुलिस अफसरों की खराब परफॉर्मेंस को लेकर ये कार्रवाई की गई। हवालात में बंद होनेवाले पुलिस अफसरों में एसआई शत्रुघ्न पासवान, एसआई रामपरेखा सिंह, एएसआई संतोष पासवान, एएसआई संजय सिंह और रामेश्वर उरांव शामिल हैं। नवादा की इन तस्वीरों के सामने आने से बवाल मच गया है। बिहार पुलिस एसोसिएशन ने पुलिस मुख्यालय से इस पूरे मामले की जांच की मांग की है।
इस घटना पर बिहार पुलिस एसोसिएशन ने कड़ी आपत्ति जताई है। पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने नवादा एसपी डॉ. गौरव मंगला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। एसोसिएशन ने आशंका जताई है कि इस घटना के महत्वपूर्ण सबूत CCTV फुटेज से छेड़छाड़ की जा सकती है। इसलिए इसकी फुटेज खंगाली जाए और कानून के तहत कार्रवाई होनी चाहिए। एसोसिएशन ने SP की कार्रवाई को पुलिस अधिकारियों को हौसला तोड़ने वाला कदम बताया है। वहीं एसपी गौरव मंगला ने इस आरोप को खारिज किया है। साथ ही नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने भी इस घटना से इनकार किया है।
यह भी पढ़ें: बिहार में पूर्व डिप्टी सीएम सहित 10 BJP नेताओं की VIP सुरक्षा वापस, केंद्र सरकार ने लिया फैसला
Published on:
11 Sept 2022 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
