
Aqua’ superyacht
नई दिल्ली। दुनिया के सबसे रईस लोगों की सूची में शुमार शख्स बिल गेट्स ( Bill Gates ) ने 370 फीट लंबा इकोफ्रेंडली सुपर लग्जरी याट ‘एक्वा’ ( Aqua ship) खरीदी है। इस आलीशान याट की कीमत करीब 4612 करोड़ रुपए (64.5 करोड़ डॉलर) है। यह लग्जरी याट लिक्विड हाइड्रोजन से चलती है।
यह याट एक बार की फ्यूलिंग में 3,750 मील यानी 6437.3 किमी का सफ़र तय कर सकती है। इस सुपरयाट ( Superyacht ) में दो 28 टन के वैक्यूम सिल्ड टैंक लगे हैं, जो माइनस 253 सेंटीग्रेड पर कूल्ड होते हैं। इसमें लिक्विड हाइड्रोजन भरी जाएगी। बिल गेट्स पहले किराए पर याट लेकर अपनी छुट्टियां मनाया करते थे।
इस याट की मैक्सिम स्पीड 17 नॉट है। इसकी कैपिसिटी कुल 31 पैसेंजर्स ( Passengers ) की है। जिसमें 14 डबल क्रू केबिन, 2 ऑफिसर केबिन , एक केप्टन का केबिन 4 गेस्ट स्टेट रूम, 2 वीआईपी स्टेट रूम, एक ऑनर पवेलियन एक साथ यात्रा कर सकते हैं।
आपको बता दे कि फोर्ब्स मैग्जीन ( Forbes Magzine ) के हिसाब से 9 फरवरी तक बिल गेट्स की टोटल नेटवर्थ 112. 4 बिलियन डॉलर है। वे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। वहीं अमेजन ( Amazon ) के मालिक जेफ बेजोस दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी हैं। उनकी टोटल नेटवर्थ 126. 8 बिलियन डॉलर है।
Published on:
10 Feb 2020 12:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
