
मैरी कॉम ने गाया लता जी का ये गाना हर कोई रह गया हैरान, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: कहते हैं जो व्यक्ति जिस फील्ड में काम करता है वो वहीं बेहतर कर सकता है, लेकिन इस बात को समय-समय पर अपने हुनर द्वारा कई लोग गलत साबित करते रहते हैं। इसी कड़ी में ये काम मशहूर बॉक्सर मैरी कॉम ने भी किया। उन्होंने एक गाना गाकर ये बता दिया कि न सिर्फ वो अच्छी बॉक्सिंग ( Boxing ) कर सकती है बल्कि गाना गाकर लोगों का दिल भी जीत सकती हैं।
दरअसल, हाल ही में मैरी कॉम ( Mary Kom ) का गाना गाते हुए एक वीडियो खूब वायरल ( viral ) हुआ। सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने जमकर धूम मचाई। लोग इस वीडियो ( video ) को देखकर वाह वाह करते हुए नजर आए। मैरी कॉम ने लता मंगेशकर ( Lata Mangeshkar ) का गाना 'अजीब दास्तां है ये' गाया। जिसने भी ये गाना सुना वो मैरी कॉम की आवाज में खो गया। ऐसे में लोगों को पता चला कि वो काफी अच्छा गाना भी गाती हैं। मैरी कॉम ने ये गाना गोवा फेस्ट 2019 में गाया।
लोगों ने उनके इस गाने को ट्विटर ( Twitter ) पर जमकर शेयर किया। साथ ही लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी। एक यूजर ने लिखा 'वाह वाह क्या बात है कमाल' एक अन्य यूजर ने लिखा 'ये तो सरप्राइज था।' जहां लोगों ने मैरी कॉम के गाने को और उनकी आवाज को काफी पसंद किया, तो वहीं कई लोग हैरान रह गए कि वो इतना अच्छा गाना भी गाती हैं।
Published on:
16 Apr 2019 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
