
पहाड़ पर फंसे भालू के साथ लोगों ने किया ऐसा बर्ताव, वीडियो हो गया वायरल
नई दिल्ली: भगवान ने धरती पर इंसान और जानवर दोनों को बनाया है। जहां इंसान एक सभ्य समाज में रहते हैं तो वहीं जानवर जंगलों आदि जगहों पर रहते हैं। लेकिन आज के दौर में इंसान जानवरों जैसा बर्ताव करने लगे हैं। शायद आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा क्यों? तो आपको बता दें कि सोशल मीडिया ( social media ) पर एक वीडियो काफी वायरल ( viral ) हो रहा है। इस वीडियो ( video ) में कुछ इंसानों ने एक भालू के साथ कुछ ऐसा किया कि वो नदी में जा गिरा।
दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर ( Jammu and Kashmir ) के करगिल जिले के द्रास की है। यहां कुछ गांव वालों ने एक भालू का पीछ करना शुरू किया, जिसके बाद भालू ( Bear ) एक ऊंची पहाड़ी पर जा चढ़ा। इसके बाद लोग उस पर पत्थर बरसाते रहे। भालू ने बचने की लाख कोशिश की लेकिन आखिरी में वो अपना संतुलन खो बैठता है और वो नदी में जा गिरता है। इसके बाद इस घटना का वीडियो बना रहे लोग इस तरह जश्न मनाते हैं जैसे उन्होंने कोई युद्ध जीत लिया हो। लेकिन उन्हें ये नहीं पता कि उन्होंने किसी बेजुबान जानवर पर अत्याचार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, कारगिल के डिप्टी कमिश्नर बसीरूल हक चौधरी ने मामले की जांच करके भालू को ढूंढने के लिए वाइल्ड लाइफ टीम को आदेश दिए हैं।
इस वीडियो को सबसे पहले ट्विटर ( Twitter ) पर कश्मीर के पूर्व पर्यटन निदेशक महमूद शाह ने शेयर किया। इसके बाद राज्य की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया। साथ ही लोगों ने भी इस वीडियो पर अपना गुस्सा जाहिर किया। एक यूजर ने लिखा इन लोगों को गिरफ्तार करो। एक अन्य यूजर ने लिखा ये काफी शर्मनाक है।
Published on:
13 May 2019 02:32 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
