30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बछड़े को बचाने के लिए की भैंस ने की तेंदुए से लड़ाई और बचाया मौत के मुंह से, देखें वीडियो

Buffalo's Bravery: अपने बछड़े को बचाने के लिए एक भैंस ने तेंदुए की भी परवाह नहीं की और बहादुरी दिखाते हुए उससे लड़ाई कर ली। क्या हुआ इस लड़ाई का नतीजा? आइए जानते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
buffalo_defends_calf_from_leopard.jpg

Buffalo defends calf from leopard

सोशल मीडिया के इस दौर में अलग-अलग वीडियोज़ देखे जाते रहते हैं। इन वीडियोज़ में वाइल्ड लाइफ वीडियोज़ भी देखने को मिलते हैं जिनमें जानवरों की लड़ाई देखने को मिलती है। अक्सर ही लड़ाई में खतरनाक जानवर की जीत होती है। कई बार तो खतरनाक जानवर दूसरे जानवरों के बच्चों पर भी हमला कर देते हैं और उन्हें अपना शिकार बना लेते हैं। पर कई बार अपने बच्चों के लिए जानवर बहादुरी दिखाते हुए दूसरे जानवरों से लड़ाई कर लेते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ जब एक तेंदुए ने एक बछड़े पर हमला किया और उसे बचाने के लिए भैंस ने तेंदुए से ही लड़ाई कर ली।


तेंदुए ने किया बछड़े पर हमला

सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक भैंस और बछड़ा जंगल में चारा चर रहे हैं। तभी अचानक से झाड़ियों के पीछे छिपा एक तेंदुआ भागकर बाहर निकलता है और बछड़े पर हमला कर देता है। तेंदुआ बछड़े को शिकार बनाने की मंशा से उस पर घात लगाकर हमला करता है।

भैंस ने बछड़े को बचाया, तेंदुए को भगाया

बछड़े को बचाने के लिए भैंस ने बिना डरे तेंदुए से लड़ाई कर ली। तेंदुआ बछड़े को अपने जबड़े में पकड़कर तेज़ी से झाड़ियों की ओर भागता है पर भैंस ने भी बिना हार माने अपने बछड़े को बचाने के लिए तेज़ी से तेंदुए के पीछे भागकर मौत के मुंह से बछड़े को बचा लिया। इतना ही नहीं, भैंस ने तेंदुए को भी वहाँ से भगा दिया।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- एम्बुलेंस ने शख्स को मारी टक्कर, देखें वीडियो