
A bull cut off power to 800 homes in Scotland
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों एक खबर बड़ी छाई हुई है। दरअसल खबर ही कुछ ऐसी है कि आप भी इसके बारे में सुनकर दंग रह जाएंगे। दरअसल स्कॉटलैंड ( Scotland ) में एक सांड की वजह से पूरे मोहल्ले की बिजली चली गई।
जी हां, चौंकिए मत ये हकीकत है, हुआ कुछ यूं कि एक सांड ( Bull ) जिसकी उम्र चार साल है। उसे खुजली हो रही थी तो उसने अपनी खुजली दूर करने के लिए एक बिजली के खंभे के साथ अपनी बैक साइड स्क्रैच करनी शुरू कर दी और इसी कारण 800 घरों की बिजली गुल हो गई।
Hazel Laughton ने बताया कि जहां रॉन ( Ron ) सांड ( Bull ) अपनी पीठ खुजा रहा था। एक ओर जहां लोग बस्ती की बिजली जाने से परेशान है वहीं सांड के मालिक ये सोचकर हैरान है कि खंभे पर 11,000 वॉल्ट की तारें लगी थी। इससे रॉन बच कैसे गया।
रॉन के कारण ट्रांसफार्मर बॉक्स ( Transformer ) टूट गया था। जिसके कारण 800 घरों की बिजली गुल हो गई। हेजल की पत्नी ने बताया कि जब उनके पति फार्म में बाकी गायों को चारा डालने गए तब उन्होंने देखा कि रॉन ने रात को क्या कारनामा किया था, उन्होंने देखा कि ट्रांसफार्मर बॉक्स टूटा पड़ा था।
इसके लिए मिस्टर हेजल ने फेसबुक ( Facebook ) पर एक माफीनामा भी लिखा। जिसमें उन्होंने बताया कि रॉन के कारण किस तरह से इलाके की बिजली चली गई और लोगों को दिक्कत हुई। जब इंजीनियर्स आए तो उन्हें भी ये सुनकर बड़ी हैरानी हुई कि एक सांड की वजह से कई सैकड़ों लोगों के घरों की बिजली चली गई।
Published on:
12 May 2020 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
