10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

…तो क्या काले जादू ने ले ली एक ही परिवार के 11 लोगों की जान, सामने आईं हैरान कर देने वाली ये बातें

पुलिस आैर क्राइम ब्रांच घर से कुछ एेसी चीजें मिली हैं, जो काले जादू आैर अंधविश्वास की आेर इशारा कर रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Jul 02, 2018

burari mass suicide

...तो क्या काले जादू ने ले ली एक ही परिवार के 11 लोगों की जान, सामने आईं हैरान कर देने वाली ये बातें

नई दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में एक ही घर में हुई 11 लोगों की मौत ने देश को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस आैर क्राइम ब्रांच घर से कुछ एेसी चीजें मिली हैं, जो काले जादू आैर अंधविश्वास की आेर इशारा कर रही हैं। एेसे में सवाल उठने लगा है कि क्या काले जादू आैर एक ही परिवार के 11 लोगों की जान ले ली। इसके अलावा कइर् हैरान कर देने वाली बातें सामने आ रही हैं, जिसे जानकर आपको हैरानी जरूर होगी।

फंदे से झूल रहे थे दस शव, आैर...

बुराड़ी इलाके के एक घर में रविवार सुबह 7 महिलाओं समेत 11 लोगों के शव मिले। घर के दरवाजे खुले थे और फंदे से लटके लोगों के पैर भी जमीन से छू रहे थे। घर में मिले सबूतों के आधार पर देर शाम तक जांच सामूहिक आत्महत्या की ओर घूम गई।

तो क्या भगवान से मिलना चाहता था परिवार...

11 मौतों का शक काले जादू की ओर तब घूम गया जब पुलिस को घर से एक रजिस्टर मिला। इसमें आध्यात्मिक बातें लिखी थीं। रजिस्टर में 30 जून को भगवान से मिलने जाने की बात भी कही गई। इसी के आधार पर ही पुलिस हत्याकांड में तंत्र-मत्र, कलयुगी बाबा व काले जादू का अंदेशा जता रही है। रजिस्टर में ये भी लिखा है कि शरीर नश्वर है और आत्मा अमर। कोई किस तरह हाथ-मुंह ढंककर अपने डर से उबर सकता है।

सोशल मीडिया पर बहस जारी

बता दें, 11 सदस्यों का एक हंसता खेलता परिवार अचानक खत्म हो गया। दिल दहला देने वाली इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। सोशल मीडिया पर भी लोग इस विषय पर चर्चा में जुटे हैं। दरअसल, लोगों को ये बात हजम नहीं हो रही कि कोई परिवार छोटे—छोटे बच्चों के साथ आत्महत्या कैसे कर सकता है।


'मोक्ष प्राप्ति के समय घर के दरवाजे खुले रखें'


सोशल मीडिया पर ये भी चर्चा है कि परिवार के लोग भगवान से मिलने का रास्ता ढूंढ रहे थे। हर काम साथ करते थे। अगर कोई मौन व्रत रखे तो सभी रखते थे। रजिस्टर में लिखा है कि सीधे भगवान से मिलना है तो मोक्ष प्राप्ति के समय घर के दरवाजे खुले रखें।