17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का अनोखा मंदिर, यहां प्रसाद में लड्डू या पेड़े नहीं बल्कि मिलते है ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच

आपने देखा होगा कि जब भी हम किसी मंदिर में जाते है तो वहां पर प्रसाद में मिश्री, लड्डू, मूंगफली का दान या मिठाई मिलता है। लेकिन तमिलनाडु में एक ऐसा मंदिर है जहां प्रसाद के रूप में बर्गर, चाउमीन, सैंडविच दिया जाता है।

2 min read
Google source verification
burger and sandwich are distributed as prasad

burger and sandwich are distributed as prasad

अपने देश के लोगों के मन में भगवान को लेकर गहरी आस्था हैं। भगवान के बारे में सोचते ही सबसे पहले मंदिर दिमाग में आता है। अधिकांश लोग सुबह सुबह मंदिर जाते है। पूजा अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लेते है। आमतौर पर सभी मंदिर में लड्डू, मिश्री या मिठाई का भाग लाया जाता है। मंदिर में पुजारी भक्तों को ये प्रसाद के रूप में देते है। अपने देश में एक मंदिर ऐसा है जहां प्रसाद के रूप में ब्राउनीज, बर्गर और सैंडविच मिलते है। यह अनोखा मंदिर तमिलनाडु में है। चेन्नई के पड़प्पाई में स्थित जय दुर्गा पीठम मंदिर पूरी दुनिया में काफी मशहूर है। आइए जानते इस मंदिर और भगवान के चढ़ाए जाने वाले भाग और प्रसाद के बारे में।

FSSAI से प्रमाणित होता है प्रसाद
चेन्नई के पड़प्पाई में स्थित जय दुर्गा पीठम मंदिर में लोगों को प्रसाद के तौर पर ब्रॉउनीज, बर्गर और सैंडविच दिया जाता है। सबसे खास बात इस मंदिर का प्रसाद FSSAI से प्रमाणित होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि प्रसाद पर एक्सपायरी डेट भी अंकित रहती है।

यह भी पढ़ें- दुनिया का सबसे महंगा तकिया, जानिए क्या है इसकी खासियत


मंदिर को किया गया मॉडर्नाइज
यहां मंदिर को भी मॉर्डनाइज बनाया गया है। यहां लोग वेंडिग मशीन में टोकन डालने पर उनको प्रसाद का डिब्बा मिलता है। एक हर्बल ऑन्कॉलॉजिस्ट के. श्री श्रीधर ने मंदिर की स्थापना की है। उनका कहना है कि इस प्रसाद को वितरित किए जाने का उद्देश्य ये है कि पवित्र भाव और पवित्र रसोई में बनाया गया कुछ भी भगवान को प्रसाद के रूप में चढ़ाया जा सकता है।

दूर दूर से आते है लोग
मंदिर के प्रसाद का मेन्यू भी मोर्डर्नाइज किया गया है। इसमें लड्डू और मिठाइयों के प्रसाद को हटाकर बर्गर और सैंडविच कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस प्रसाद की वजह से यहां बहुत से टूरिस्ट आते हैं और यह आसपास के इलाकों मे भी बहुत प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें- Leave Policy : यह कंपनी दे रही है 365 की छुट्टी और पूरी सैलेरी, पीएफ और बीमा का भी लाभ

बर्थडे पर मिलता है केक का प्रसाद
वैसे तो इस मंदिर में बहुत से भक्त आते रहते है, रेगुलर भक्तों के लिए खास इंतजाम किए गए है। जो लोग यहां लगातार आते हैं, उनका नाम और जन्मतिथि दर्ज रहती है। जब भक्त अपने जन्मदिन पर मंदिर में आते हैं, तब यहां बर्थडे केक प्रसाद दिया जाता है।