
दिल्ली: इन दिनों पूरी दुनिया कोरोना महामारी (coronavirus) से जूझ रही है। हर देश इस भयंकर वायरस की दवा खोजने में लगा हुआ है। लेकिन अभी तक किसी भी देश को इसका पक्का इलाज (treatment of coronavirus) नहीं मिल सका है। अभी वैज्ञानिक और डॉक्टर दवाओं और वैक्सीन पर ट्रायल (trial on vaccine) ही कर रहे हैं। इन सब के एक बीच एक भारतीय डॉक्टर राजन संकरन (Dr Rajan Sankaran) ने दावा किया है कि होम्योपैथी दवा कैमफोरा 1 एम (Camphora 1M) से कोरोना का इलाज संभव है। उन्होंने ये भी दावा किया है कि इस दवा की मदद से कोरोना से बचाव भी किया जा सकता है।
कुछ दिनों पहले बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने भी कहा था कि डॉक्टर राजन संकरन (Dr Rajan Sankaran) ने दुनिया के आठ देशों में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों को और हजारों संदिग्धों को होम्योपैथी दवा कैमफोरा 1 एम (Camphora 1M) से ठीक किया है।
सोशल मीडिया पर आग की तरह फैली खबर
राजीव बजाज के दावों के बाद ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गई। यहां तक की झारखंड में CRPF के जवानों को भी ये कैम्फोरा 1 एम दवा दी जाने लगी। अखबारों में इसके विज्ञापन भी छापे गए।
क्या है सच?
Central Council for Research in Homoeopathy के डायरेक्टर जनरल डॉ अनिल खुराना (Dr Anil Kurna) ने बताया कि Camphora 1M से कोरोना का इलाज नहीं किया जा सकता है। लेकिन इसे वायरस के इलाज में किसी सह-औषधि की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि ये दवा में ईरान में कोरोना संक्रमितों को दी गई, जो खराब हालात में अस्पताल में थे। दवा के सेवन से उनमें सुधार हुआ और वे सभी स्वस्थ हो गए। खुराना ने बताया कि Camphora 1M
के साथ उनका एंटीवायरस से इलाज भी चल रहा है। इसलिए मरीजों के स्वस्थ पर ये पक्का नहीं कहा जा सकता कि वे कैमफोरा दवा से ही ठीक हुए हैं।
Central Drugs Standard Control Organisation ने बताया है कि किसी भी होम्योपैथिक दवा से फिलहाल कोरोना का इलाज संभव नहीं है। होम्योपैथिक दवाएं एंटीबॉडी नहीं बनातीं लेकिन शरीर में कोशिकाओं की इम्युनिटी बढ़ाती हैं।
दवा का नुकसान भी है
होम्योपैथिक से कोरोना की इलाज के बारे में एलोपैथिक डॉक्टरों की राय अलग है। उनके मुताबिक हल्के लक्षणों वाले कोरोना के मरीज खुद ही ठीक हो जाते हैं। ऐसे में उन्हें बिना जांच के दवा देना काफी खतरनाक हो सकता है।
Published on:
19 May 2020 09:22 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
