6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: समुद्र किनारे बैठे हैं चार जानवर, दावा है सिर्फ गिद्ध जैसी नजर वालों को ही दिखे

ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही हैं। ऐसी ही एक तस्वीर हम आपको दिखा रहे हैं। इस तस्वीर में समुद्र किनारे कुछ जानवर बैठे हैं, लेकिन सिर्फ गिद्ध नजरों वाले ही इस ढूंढ पाए।

2 min read
Google source verification
Can You Find Four Animal In This Optical Illusion In 11 Seconds

Can You Find Four Animal In This Optical Illusion In 11 Seconds

ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरें आपको दिमाग को घुमाकर रख देती हैं। ऐसी ही एक तस्वीर है जिसमें आप देख सकते हैं समुंदर के किनारे एक खूबसूरत धूप वाला दिन है। यात्रियों और सामान को दूर-दूर तक पहुंचाने के लिए जहाज अपने रास्ते पर चल रहे हैं। इसके अलावा, आप चट्टानों के शीर्ष पर स्थित विचित्र छोटी सी झोपड़ी से आप अपनी आंखें नहीं हटा सकते। लेकिन इन सबके बीच में चार जानवर भी बैठे हैं, जिन्हों आपको खोज निकालना है। खास बात यह है कि पेंटिगनुमा इस तस्वीर में छिपे जानवरों को सिर्फ बाज जैसी नजरों वाले ही खोज पाए हैं। ऐसे में आपके लिए ये बड़ी चुनौती है।

इस तस्वीर में जो दृश्य है वो इतना मनमोहक है कि पहली बार में तो आपकी नजरें ही इस पर टिक जाएंगी। सर्दी के इस मौसम में धूप सेकने के लिए जानवर भी खुद को रोक नहीं पाए।

बहरहाल इस तस्वीर में आपके लिए जो चैलेंज है वो है चार जानवरों को खोज निकालना। चलिए हम आपकी थोड़ी मदद कर देते हैं। इस तस्वीर में चार जानवरों में एक हिरण है, एक हंस, एक लोमड़ी और एक चमगादड़ है।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: हाथियों के झुंड में फुटबॉल खेल रहा गेंडा, 99 फीसदी ढूंढने में हुए फेल, क्या आपको आया नजर?

11 सेकेंड में पूरा करना है चुनौती
इन चारों जानवरों को खोजने के लिए आपके पास सिर्फ 11 सेकेंड का वक्त है। 11 सेकेंड में अगर आप चारों जानवरों को खोज लेते हैं तो ये साबित हो जाएगा कि आपके पास भी बाज जैसी नजरें हैं।

आपकी नजरों से बचना इतना आसान नहीं है। और आप चीजों को बारीकी से करने की क्षमता रखते हैं।

जैसा कि हमने पहले ही कहा था कि, इस तस्वीर में जो जानवर छिपे हैं वो समुद्र के किनारे हैं। ऐसे में आपको इन्हें ढूंढने के लिए अपनी पैनी नजरें किनारे पर ही लगानी चाहिए। नीचे दी गई तस्वीर में आप समझ जाएंगे कि ये चारों जानवर कहां पर थे।

यह भी पढ़ें - Optical Illusion: इस तस्वीर में छिपी है हीरे की अंगूठी, पैनी नजर वाले सिर्फ 1 फीसदी लोग ही खोजने में रहे सफल