24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिल्ली ने पानी में लगाई हैरतंगैज छलांग, वीडियो देख लोगों ने दिए कमाल के रिएक्शन

बिल्ली ( Cat ) ने लगाई पानी में लंबी छलांग सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 19, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है। ऐसा ही एक कमाल का वीडियो इन दिनों इंटरनेट की दुनिया में छाया हुआ है। इस वायरल वीडियो में एक बिल्ली ने इतना हैरतंगैज भरा कारनामा कर के दिखाया कि लोगों ने दांतों तले अपनी उंगुली दबा ली।

इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुंशांता नंदा ( Susanta Nanda ) ने इस वायरल वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है। सुशांता ने कैप्शन में लिखा, लंबी छलांग के लिए आपकी स्पीड मायने नहीं रखते बल्कि इसके लिए सबसे डॉयरेक्शन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है।

ऋतिक रोशन की तरह डांस करके TikTok यूजर बना इंटरनेट सनसनी, देखिए Viral Video

सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल ( Viral ) इस वीडियो ( Video ) में जो बिल्ली ( Cat ) दिख रही है वो बमुश्किल 3 फिट की होगी और लेकिन इसने 25 फिट लंबी छलांग लगाई वहीं इंसान सिर्फ 3 फिट तक ही छलांग लगा पाता है, जो कि वाकई अद्भुत छलांग है।

इस वीडियो ( Video ) को देखने के बाद ट्विटर पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, एक जंगली बिल्ली ( Wild Cat ) का यह लंबा जंप ( Long Jump ) देखकर मैं तो सच में हैरान हो गया। वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन वीडियो है।

तेंदुए ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर लगाई कमाल की छलांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो ( Video ) को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट ( Comment ) करते हुए कहा, यह एक अविश्वसनीय सुपर लॉन्ग जंप ( Super Long Jump ) है। बता दें कि इस वीडियो ( Video ) को शेयर होने के बाद से अब तक 3 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।