
Cat saves child from dog
आपने अक्सर ही इंसानों को जानवरों की जान बचाते देखा होगा, पर कई बार जानवर भी इंसानों को बचाते हैं। अक्सर ही इस तरह के मामले भी देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं जिनमें जानवरों की बहादुरी देखने को मिलती है। कई बार जानवर अपनी बहादुरी से इंसानों को दूसरे जानवरों से बचा भी लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला जब एक बिल्ली ने एक छोटे बच्चे को डॉग से बचाया।
डॉग ने किया छोटे बच्चे पर हमला
सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक डॉग भागता हुआ जाता है और घर के बाहर एक कार के पास खेल रहे बच्चे पर झपट पड़ता है। डॉग उस बच्चे को मुंह से पकड़कर खींचने की भी कोशिश करता है।
बिल्ली ने बच्चे को बचाया
जब डॉग छोटे बच्चे को मुंह से पकड़कर खींचने की कोशिश करता है, तभी एक बिल्ली वहाँ आ जाती है और डॉग से भिड़ जाती है। बिल्ली के हमले से डॉग बच्चे को छोड़कर वहाँ से भाग जाता है। तभी एक महिला, जो शायद छोटे बच्चे की माँ या परिवार की अन्य सदस्य है, आकर बच्चे को ले जाती है। पर बिल्ली की बहादुरी से छोटा बच्चा बच जाता है।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।
Updated on:
29 Oct 2024 01:00 pm
Published on:
04 Jan 2024 01:53 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
