27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शेफ जिनके खाने की होती थी दुनियाभर में तारीफ, होटल के कमरे में पाए गए इस हालत में

बोर्डेन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब 'किचेन कान्फिडेंशियल: एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली' से लोकप्रिय हुए थे।

2 min read
Google source verification
celebrity chef anthony bourdain dead

शेफ जिनके खाने की होती थी दुनियाभर में तारीफ, होटल के कमरे में पाए गए इस हालत में

नई दिल्ली। मशहूर शेफ, फूड क्रिटिक, लेखक एंथनी बोर्डेन ने कथित रूप से आत्महत्या कर ली। बता दें शेफ की बॉडी फ्रांस में उनके होटल के कमरे में मिली। 61 वर्षीय एंथनी की मौत के बारे में अमेरिकी मीडिया में अलग-अलग बातें कही जा रही हैं। लेकिन अभी तक उनकी मौत की असली वजह सामने नहीं आई हैं। एंथनी खाने और ड्रिंग्स को लेकर दुनिया के सामने कमाल की कहानियां लेकर आए। उनके पास कमाल की प्रतिभा जिसे हम हमेशा याद करेंगे। बोर्डेन अपनी बेस्ट सेलिंग किताब 'किचेन कान्फिडेंशियल: एडवेंचर्स इन दि कुलिनरी अंडरबेली' से लोकप्रिय हुए थे। इसके बाद वह टीवी पर कई कार्यक्रमों में नजर आए। उन्होने दो ऐमी अवार्ड्स भी जीते थे। दुनिया भर की मशहूर हस्तियों ने उनकी मौत पर शोक जताया।

anthony bourdain dead" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/06/13/2_2946717-m.jpg">

भारत के खाने की जमकर की थी तारीफ

जानकारी के मुताबिक एंथनी अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए फ्रांस आए हुए थे। उनके एक करीबी मित्र एरिक रिपर्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह जब मैं उनके कमरे में गया तो वह मुझे मृत मिले। लेखक और टीवी होस्ट शेफ एंथनी का भारत से भी गहरा नाता रहा है। वह भारत में अपने शो 'नो रिजर्वेशन' को लेकर काफी चर्चा में रहे थे। उन्होंने खास तौर पर पंजाब की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने भारत को लेकर एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि यह के लोगों का दिल बहुत बड़ा है। लोग यहां एक-दूसरे के बेहद करीब रहते हैं। यह बड़ा ही कलरफुल देश है।

बता दें कि, एंथनी ने सीएनएन चैनल के लिए कई टीवी शो होस्ट किए थे। उनके निधन पर सीएनएन चैनल में एक बयान जारी करते हुए कहा कि आज हमने अपना एक साथी, दोस्त खो दिया। आज का दिन हमारे लिए बहुत ही दुखद है। मशहूर इंटरनेशनल शेफ एंथनी बोरडैन को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि, "उन्होंने खाने के बारे में हमें सिखाया, लेकिन इससे अधिक महत्वपूर्ण है कि उन्होंने ये समझाया कि खाने के जरिए लोगों को पास लाया जा सकता है"।