
बस ये तीन चीज़ें बदलते ही स्पोर्ट्स कार बन जाएगी आपको पुरानी सेडान, वो भी बेहद कम खर्चे में
नई दिल्ली: अगर आपके पास भी कोई पुरानी सेडान कार ( Sedan car ) है और आप उसके लुक से ऊब चुके हैं तो आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल आप अपनी पुरानी सेडान कार को एक स्पोर्ट्स कार का लुक दे सकते हैं और ऐसा करने में बहुत ज्यादा खर्च भी नहीं आता है।
आमतौर पर सेडान कारें थोड़ी ज्यादा लंबी होती हैं। इस कार ( Car ) में आप बहुत ज्यादा मोडिफिकेशन नहीं करवा सकते हैं क्योंकि इससे आपकी कार का वेट बढ़ जाएगा और ऐसे में इंजन पर ज्यादा जोर पड़ेगा तो आपको ऐसे मोडिफिकेशन ( car modification ) करवाना पड़ेगा जिससे आपकी कार के इंजन पर जोर ना पड़े। तो चलिए जानते हैं कि कौन से हैं वो मॉडिफिकेशन्स जो आपको सेडान कार को जबरदस्त लुक देते हैं।
स्पॉइलर : स्पोर्ट्स कार में आपने आमतौर पर स्पॉइलर देखा होगा, दरअसल स्पोर्ट्स कार को तेज स्पीड में स्टेबल रखने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है लेकिन अब लोग अपनी कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए स्पॉइलर लगा लेते हैं। आपको बता दें कि आप महज 3,500 से 4000 रुपये में अपनी सेडान कार में स्पॉइलर लगवा सकते हैं और ये आपकी सेडान को जबरदस्त लुक देते हैं।
ब्रॉड रिम : आमतौर पर कार के टायरों में लोग नार्मल रिम लगवाते हैं लेकिन आप अगर इसके लुक को सुधारना चाहते हैं तो आप ब्रॉड रिम का इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आपको कार स्पोर्टी लुक देने लगती है और ये ज्यादा महंगे भी नहीं मिलते हैं, दिल्ली में ऐसी कई सारी मार्केट्स हैं जहां पर आपको ये बेहद ही सस्ते दाम में मिल जाते हैं।
मॉडिफाइड साइलेंसर : किसी भी कार की आवाज़ उसके लिए बेहद जरूरी होती है लेकिन कार मोडिफाई करवाने के बाद भी उसकी आवाज पहले जैसी ही रहती है। इसके लिए आप मोडिफाई साइलेंसर लगवा सकते हैं। ये साइलेंसर आसानी से 2000 से 3000 रुपये में मिल जाते हैं। बस ये बदलाव करवाने के बाद आप जब भी अपनी सेडान कार को चलाएंगे तब आपको स्पोर्ट्स कार चलाने का एहसास होगा।
Updated on:
11 May 2019 11:50 am
Published on:
11 May 2019 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
